उपचुनाव मतदान में लोगों का उत्साह कम देखने को मिला। यही कारण रहा कि मात्र 37.6 प्रतिशत ही मतदान हो सका। ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां इतना कम मतदान हुआ हो। कहीं विकास कार्य न होने से मतदाता नाराज दिखे तो कहीं छुट्टा पशुओं की पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी रही। गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली, नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा के बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। बेसवां के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर में लोगों को समझाने के लिए जिलाधाकारी खुद पहुंचे।
24 को होगी मतगणना बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के 3.75 लाख मतदाता हैं। मतदान के बाद धनीपुर मंडी के स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सुरक्षित रखवाय़ा गया है। 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी दिन दोपहर एक बजे तक विधायक के नाम की घोषणा हो जाएगी।