scriptसामूहिक विवाह में अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, लोग बोले- ये जनाब कहां से गरीब | groom reached for marriage wearing US dollar garland in aligarh | Patrika News
अलीगढ़

सामूहिक विवाह में अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, लोग बोले- ये जनाब कहां से गरीब

यूपी के अलीगढ़ जिले में राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता संघ ने कराया 16 गरीब कन्याओं को सामूहिक विवाह। 11 लाख रुपये की कीमत का अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर पहुंचे दूल्हे को देख लोग हुए हैरान। बाेले- 11 लाख का हार पहनने वाला दूल्हा गरीब कैसे हो सकता है।

अलीगढ़Jul 16, 2022 / 04:32 pm

lokesh verma

groom-reached-for-marriage-wearing-us-dollar-garland-in-aligarh.jpg

,,

यूपी के अलीगढ़ जिले में राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता संघ के नेतृत्व में गरीब हिंदू और मुस्लिम लड़कियों की सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नीबरी क्षेत्र से एक मुस्लिम दूल्हा अपने गले में अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन से निकाह करने जा पहुंचा। गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 लाख रुपये की कीमत का हार पहनकर पहुंचे मुस्लिम युवक को देखने वालों की भीड़ जुट गई। दूल्हे को देख हर कोई यही कह रहा था कि ये जनाब कहां के गरीब हैं, जो लाखों का हार पहनकर पहुंचे हैं।
दरअसल, यह मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के गांव तालसपुर का है। जहां राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता संघ के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के अल्वी समुदाय से शकील अल्वी ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए गांव की दो हिन्दू बेटियों समेत 16 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व विधायक संजीव राजा और पूर्व मेयर शकुंतला भारती मौजूद रहीं। इस दौरान सभी बेटियों की रीति रिवाज से शादी कराई गई।
यह भी पढ़ें – मुस्लिम लड़की से शादी के बाद युवक को जान का खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

केरल से लाए थे अमेरिकी डॉलर का हार

इसी दौरान अलीगढ़ के नीबरी क्षेत्र से आया एक दूल्हा आकर्षण का केंद्र बन गया, क्योंकि दूल्हे ने अमेरिकी डॉलर का हार पहना हुआ था। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि वह अमेरिकी डॉलर ये हार केरल से लेकर आए हैं, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें – सीएम योगी के आदेश के बाद अवैध रूप से संचालित मदरसे पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

लोगों के बीच शुरू हुई चर्चा

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजकों को छोड़कर हर कोई दूल्हे को देख हैरान नजर आया। लोग बस यही कह रहे थे कि यह सामूहिक विवाह का आयोजन तो गरीबों का था। इसमें 11 लाख रुपये का हार पहनकर आने वाला दूल्हा कहां से गरीबों की श्रेणी में आता है।

Hindi News / Aligarh / सामूहिक विवाह में अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, लोग बोले- ये जनाब कहां से गरीब

ट्रेंडिंग वीडियो