इसके साथ ही
सीएम योगी जिले की कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी देंगे।
मेले में लगे स्टालों का भ्रमण करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के सहयोग से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मैदान में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। सीएम योगी रोजगार मेला स्थल डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पहुंचकर मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मेले में लगे स्टालों का भ्रमणकर कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
रोजगार मेले में मल्टीनेशनल कंपनियां भी होंगी शामिल
रोजगार मेले की सफलता के लिए जिलाधिकारी विशाख जी की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 27 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर और कंपनियों से भी वार्ता की जाएगी। चयनित युवाओं को मौके पर ही मिलेगा ऑफर लेटर
इस रोजगार मेले में चयनित युवाओं को तुरंत ही ऑफर लेटर दिए जाएंगे। रोजगार मेले में जिले का कोई भी युवक, युवतियां जिन्होंने कौशल विकास एवं आईटीआई कर ली है, ऐसे छात्र छात्राएं अपना बायोडाटा रिज्यूम एवं अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर इसमें प्रतिभाग कर सकता है। इस बारें में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0522-4944200, 18001239626 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार मेले में पोस्टेरिटी कंसल्टिंग प्रा. लि. गौतमबुद्ध नगर (डिक्शन के लिए), अलीगढ़ फायर सेफ्टी अकेडमी, एनआईआईटी लि. गुड़गांव (आईसीआईसी बैंक एवं एक्सिस बैंक के लिए), यलो वेल इन्फोनेट प्रा. लि. अलीगढ़, सेटिन क्रेडिट केयर नेटर्वक लि. अलीगढ़, रिलायंस जियो नौरंगाबाद अलीगढ़, टाटा स्ट्राईव स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, ओम गोरा सेवा संस्थान अलीगढ़, भारतीय जीवन बीमा निगम अलीगढ़, अलीगढ़, फैन्स बाजार प्रा. लि. अलीगढ़, रिगसेल्स प्रा.लि., मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजी. प्रा.लि., अलीगढ़, (ऑनईएमआई टेक्नोलोजीस प्रा. लि.), विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, बंधन स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ आदि कंपनियां युवाओं को नौकरी देंगी।