अलीगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र अगम जैन का महज 23 साल की उम्र में ही सिविल सेवा परीक्षा – 2015 में चयन हो गया। अगम ने पहली ही प्रयास में दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक अखिल भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा के शिखर को छू लिया। विद्यालय के साथ-साथ अलीगढ़ शहर के लिए भी यह गौरवान्वित करने वाली बात है।
मंगलायतन विश्वविद्यालय से बीटेक किया
अगम ने शिक्षण सत्र 2009 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ में शानदार प्रदर्शन कर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी। छतरपुर (मध्य प्रदेश) के छोटे से गांव सेंधपा द्रोणगिरि निवासी राजकुमार जैन के सुपुत्र अगम जैन ने भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर 133वीं रैंक हासिल की है। सन् 2006 में तीर्थधाम मंगलायतन में धार्मिक शिक्षा व दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में लौकिक शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से आए इस छात्र पर किसी ने इतना भरोसा नहीं किया होगा। अगम काफी गंभीर व शांत स्वभाव का छात्र था, लेकिन पढ़ने में उतना ही ज्यादा होशियार व एकाग्र। मथुरा रोड स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय से बीटेक किया।
बेसवां गांव में गरीब बच्चों को पढ़ात थे
विवि के सन्निकट बसे गांव बेसवां के लोग बताते हैं कि अगम अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पास के गांव में गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाने भी जाते थे। गांववासियों को जैसे ही उनकी इस जीत की खबर हुई, सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अगम के आईएएस मे चयन के बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है। तीर्थधाम मंगलायतन के निदेशक अशोक लुहाड़िया, विद्वानों, डीपीएस के पदाधिकारियों व सभी शिक्षकों ने भी अगम को बधाइयां प्रेषित कीं।
इरादे नेक व सकारात्मक हों तो कोई मुकाम असंभव नहीं
फोन पर हुई बातचीत में अगम जैन ने बताया कि बचपन से ही यह सपना था, जो अब पूरा हुआ। यदि इरादे नेक व सकारात्मक हों तो कोई मुकाम असंभव नहीं। देश की सेवा का प्रण, जो सिविल सर्विस की परीक्षा के दौरान लिया था, वह आज भी कायम है। आंख में खुशी के आंसू हैं और जेहन में देशभक्ति का स्पष्ट व सकारात्मक नजरिया। परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी जनों को बहुत धन्यवाद।
विद्यालय में पधारने का आमंत्रण
डीपीएस की प्रधानाचार्या पल्लवी उपाध्याय ने फोन पर अगम को इस जीत की बधाई दी। विद्यालय में पधारने हेतु आमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि वह शिक्षण सत्र 2009 के सबसे बेहतरीन छात्रों में से एक रहे हैं। जिस क्षेत्र को उन्होंने चुना है, वह काफी सामाजिक व महत्वपूर्ण है।
Hindi News / Aligarh / 23 साल के अगम जैन का आईएएस में चयन