scriptBakrid बकरीद पर आ रहे हैं अलीगढ़ तो कृपया पहले ये खबर पढ़ लें | Bakrid 2019 Traffic Traffic route in Aligarh on 12 august latest news | Patrika News
अलीगढ़

Bakrid बकरीद पर आ रहे हैं अलीगढ़ तो कृपया पहले ये खबर पढ़ लें

 
यातायात में परिवर्तन12 अगस्त को सुबह 5 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लागू रहेगा।

अलीगढ़Aug 11, 2019 / 07:30 am

धीरेंद्र यादव

traffic route

traffic route

अलीगढ़। इस बार बकरीद और सावन का सोमवार एक साथ 12 अगस्त, 2019 को है। बकरीद पर बकरों की कुर्बानी होगी। साथ ही कांवर भी लाई जाएंगी। सोरों, रामघाट और राजघाट से कांवर लाई जाती हैं। इसे देखते हुए संवेदनशील अलीगढ़ में प्रशासन चौकन्ना है। बकरीद पर खास इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात में परिवर्तन12 अगस्त को सुबह 5 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें

Aaj ka rashifal 11 Aug: ग्रहों की बदलती चाल के बीच आज इन तीन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत,जानिए आपका राशिफल

बकरीद
प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं

पुलिस अधीक्षक यातायात अजीज उल हक का कहना है कि बकरीद पर प्रतिबंधित मार्गों पर गुजरने से बचें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि यातायात व्यवस्था को सही से संचालित किया जा सके।
यह भी पढ़ें

एपीओ नूतन यादव हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, गिरफ्तार हुए सहअभियुक्त ने खोले चौकाने वाले राज

सावन
भारी वाहनों और हल्के कॉमर्शियल वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग

– बन्ना देवी फायर सर्विस वाले तिराहे गूलर रोड और रघुवीर पुरी की तरफ
– मसूदाबाद चौराहे से जमीराबाद चौराहे की तरफ
– रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह जिला अस्पताल की तरफ
– कवरकुत्ता तिराहे से रेलवे रोड की तरफ
– आगरा रोड से मामू भान्जा की तरफ
– मदारगेट तिराहे से हलवाई खाना की तरफ
– सासनीगेट चौराहे से शहर की तरफ
– इगलास रोड से कासिम नगर बाईपास की तरफ
– खैर रोड पर गोंडा तिराहे से खैर अड्डे की तरफ
यह भी पढ़ें

#inspirationalstory गोवर्धन परिक्रमा कर रहे बाबा को जब कान्हा ने दर्शन दिए, पढ़िए रोचक कहानी

बकरीद
सभी वाहन, स्कूटर, रिक्शा, ई रिक्शा, साइकिल के लिए प्रतिबंधित मार्ग
– देहलीगेट चौराहा से खैर रोड की तरफ
– खैर रोड पशु चिकित्सालय के पास पूरा रास्ता
– खटीकान चौराहे से खैर रोड की तरफ
– हीरानगर चौराहे से खैर रोड की तरफ
– हीरानगर चौराहे से पटपटगंज तिराहे की तरफ
– हीरानगर चौराहे से चरखवालान की तरफ
– जौहरी मंदिर से चरखवलान की तरफ
– करबला से ईदगाह की तरफ
– महेशपुर फाटक से थाना क्वार्सी की तरफ
– जमालपुर फाटक से चौकी जमालपुर की तरफ
– पुरानीचुंगी से जमालपुर की तरफ

Hindi News / Aligarh / Bakrid बकरीद पर आ रहे हैं अलीगढ़ तो कृपया पहले ये खबर पढ़ लें

ट्रेंडिंग वीडियो