वहीं प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य ने इस बीच भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश के सभी शिक्षण संस्थान एएमयू, जेएनयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे सभी संस्थानों का एकेडमिक माहौल बिगाड़कर जबरन अपनी विचारधारा को थोपने का प्रयास कर रही है। जब कभी चुनाव आता है तो मुस्लिम विद्यालयों को टारगेट किया जाता है। हमारे नेता की नीयत और नीति साफ है। इस मामले में समाजवादी पार्टी का कहना है कि ये विद्यालय पढ़ाई के लिए हैं, इनका एकेडमिक माहौल होना चाहिए। राजनीतिक मुद्दों को यहां से दूर रहना चाहिए। कमाल अख्तर ने कहा कि छात्रों के उपर मुकदमे वापस होने चाहिए। कोई भी असामाजिक तत्व बाहर आकर जो यहां गुंडागर्दी करते हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी छात्रों से बात के आधार पर हम रिपोर्ट सपा अध्यक्ष और पार्टी को सौंपेंगे, उस हिसाब से पार्टी जरूरी काम करेगी