scriptऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस | What happened, to control villegers ask for 4 thana police | Patrika News
अजमेर

ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस

विवाद के बाद नाहरपुरा में शराब ठेके पर ग्रामीणों ने किया पथराव, शांतिभंग में 5 गिरफ्तार, 24 पर मामला दर्ज

अजमेरMay 08, 2020 / 12:16 am

mukesh gour

ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस

ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस

मांगलियावास (अजमेर) . नाहरपुरा गांव में शराब के ठेके को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप ठेकेदार की दुकान और उसके वाहन पर पथराव कर दिया। हालात संभालने के लिए मांगलियावास, गेगल, श्रीनगर, पीसांगन से पुलिसबल बुलाना पड़ा। इसके बाद गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। ठेकेदार की दुकान पर हमला करने वाले आरोपी गांव में छुप गए। पुलिस ने 5 आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं ठेकेदार और आबकारी विभाग की शिकायत पर गांव के 24 अन्य नामजद लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई।
read also : #corona : मशीनों की ‘घर्र-घर्र’ में दबने लगा कोरोना का डर
दरअसल, यहां पर आबकारी से अधिकृत ठेकेदार सत्तू सिंह ने सुरेंद्र सिंह रावत से दुकान किराए पर ली थी। कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उनका कहना थाकि ठेकेदार हमारी ही दुकानों में अपनी दुकान लगाए, अन्यथा उन्हें इसके ऐवज में कुछ राशि दी जाए। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

Hindi News / Ajmer / ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो