कतार तोडकऱ भीतर घुसने का प्रवेश कोरोना टीकाकरण के लिए गुरुवार को वैक्सीन देरी से पहुंची। ऐसे में ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय एवं सतपुलिया पर केसरीनंदन गार्डन में आयोजित टीकाकरण शिविर में कतार बढ़ती गई। इस दौरान कुछ लोगों को दूसरे गेट से प्रवेश दिए जाने एवं कतार तोडऩे का आरोप लगाते हुए कुछ महिलाओं ने रोष जताया। उन्होंने व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के समक्ष नाराजगी जताई।
वैक्सीन कम होने से कई लोगों को निराश ही घर जाना पड़ा। टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन करीब 11 बजे के आस-पास पहुंची, तब तक टीका लगवाने वालों की लम्बी कतार हो गई। इस दौरान कतार में खड़ी महिलाओं को किसी ने कह दिया कि कतार तोडकऱ पीछे वालों को प्रवेश दे रहे हैं। इससे महिलाएं नाराज हो गई। उन्होंने कर्मचारी के समक्ष नाराजगी जताई।
टैम्पो किराया लगा तीन सौ रुपए, फिर भी नहीं लगा टीका केसरीनन्दन गार्डन में शिविर में आमजन को तेज उमस भरी गर्मी में काफी देर तक कतार में इंतजार करना पड़ा। प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया। कतार में लगे लोगों का आरोप रहा कि निकास द्वार से एंट्री कराकर वैक्सीन लगवाई जा रही थी। कतार में खड़े लोगों ने इसका विरोध जताया तो मुख्य द्वार खोला गया। प्रशासन से जुड़े व्यवस्थापकों ने वैक्सीन डोज का किट ही अंदर से मंगवाकर अमृतकौर चिकित्सालय भिजवाया, ताकि दबाव कम हो सके। ऐसे में लोग इधर-उधर परेशान होते रहे। मेवाड़ी गेट क्षेत्र की महिलाओं एवं युवक ने अनावश्यक परेशानी एवं ऑटो में तीन-चार सौ रुपए खर्च होने के बावजूद टीका नहीं लग पाने पर नाराजगी जताई।
केकड़ी में 1069 ने कराया टीकाकरण केकड़ी. कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत गुरुवार को कस्बे में 1069 जनों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेमीचन्द जैन ने बताया कि गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण किया गया। इस दौरान 330 जनों को कोवैक्सीन की पहली डोज व 217 जनों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज एवं 121 जनों को का-ेविशील्ड की पहली डोज व 401 जनों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई।
टीकाकरण अभियान में डॉ. संजय जैन, वेरीफायर राजेश मेघवंशी, नर्सिंग स्टॉफ पुष्पेन्द्र टांक, धर्मवीर चौधरी, निशा योगी व रेखा एवं वैक्सीनेटर सत्येन्द्र राठौड़ व सत्यनारायण लक्षकार ने सेवाएं दी। टीका लगवाने के लिए भीड़ उमडऩे के कारण टीकाकरण केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का आलम रहा। लोगों को अपनी बारी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा।
चार दिन बाद मिली वैक्सीन, मात्र एक सेंटर में हुआ टीकाकरण किशनगढ़. चार दिन बाद सूरजदेवी पाटनी सभागार में गुरुवार को 60 साल से अधिक, 45 साल से अधिक और 18 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रथम और दूसरी डोज लगाई गई। यहां कोविशील्ड की 336 डोज और कोवैक्सीन की 500 डोज लगाई गई। इस तरह से पूरे दिन में यहां 836 जनों को वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. मनमोहन शर्मा ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन 336 जनों को लगाई गई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग के 79 जनों को दूसरी डोज, 45 से अधिक आयु वर्ग के 237 जनों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 3 जनों को प्रथम और 234 जनों को दूसरी डोज लगाई गई। 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 20 जनों को प्रथम डोज लगाई गई। दिनभर में कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 336 डोज लगाई गई।
इसी तरह कोवैक्सीन की दिनभर में कुल 500 डोज लगाई गई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग के 3 जनों को प्रथम और 2 जनों को दूसरी डोज, 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 18 जनों को प्रथम और 11 जनों को दूसरी डोज एवं 18 साल आयु वर्ग के 325 जनों को प्रथम और 141 जनों को दूसरी डोज लगाई गई। दिनभर में कोवैक्सीन की 500 डोज लगाई गई।