scriptSalman Khan को धमकी देने वाले को झारखंड से गिरफ्तार किया | The person who threatened Salman Khan was arrested from Jharkhand | Patrika News
राष्ट्रीय

Salman Khan को धमकी देने वाले को झारखंड से गिरफ्तार किया

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी की झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया।

जमशेदपुरOct 24, 2024 / 10:20 am

Devika Chatraj

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने धमकी और पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) से गिरफ्तार किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सलमान खान को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपी ने पांच करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी और बॉलीवुड एक्टर को जान से मारने को कहा था। हालांकि, बाद में आरोपी ने उसी हेल्पलाइन नंबर पर माफी थी। अब पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है और उसको पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

झारखंड से किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग करते हुए एक धमकी भरा संदेश मिला था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

सलमान खान को धमकी

बॉलीवुड एक्टर को चेतावनी दी गई थी अगर उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मामले को सुलझाने के लिए 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनका हश्र मारे गए मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) से भी बुरा होगा। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर 17 अक्टूबर को आया था। आरोपी ने अपने मैसेज में लिखा था, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’ हालांकि, उसी हेल्पलाइन नंबर पर एक और मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया था कि पहला वाला मैसेज गलती से भेजा गया था।

Hindi News / National News / Salman Khan को धमकी देने वाले को झारखंड से गिरफ्तार किया

ट्रेंडिंग वीडियो