अजमेर. लॉकडाउन के दौरान मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में फंसे अजमेर जिले के श्रमिकों को लेकर रविवार को दोपहर 1.55 बजे स्पेशल ट्रेन अजमेर पहुंची। इस ट्रेन में जिले के 1330 प्रवासी महाराष्ट्र से अजमेर पहुंचे हैं।
ट्रेन के अजमेर पहुंचते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चरणबद्ध तरीके से यात्रियों को कोच से निकाला। स्टेशन के बाहर खड़ी बसों में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बैठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। अजमेर पहुंचे श्रमिकों में से कई जिले के दूरदराज गांवों से भी हैं। जिनके पहुंचने का प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किया गया। अजमेर पहुंची श्रमिक स्पेशल में वड़ोदरा, अहमदाबाद और आबूरोड के श्रमिकों को भी उनके स्टेशन पर उतारा गया।