scriptस्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू, जागरूकता को लगाए पोस्टर | nigam news | Patrika News
अजमेर

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू, जागरूकता को लगाए पोस्टर

आमजन से लिया जाएगा फीडबैक, निगम ने शुरू कराई उद्घोषणा राज्य में स्थिर. .राष्ट्रीय स्तर पर गिरती रही शहर की रैंकिंग अजमेर. नगर निगम प्रशासन ने आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। छह साल से अजमेर प्रदेश की जिला स्तरीय रैंकिंग में प्रथम पांच में बना हुआ है लेकिन राष्ट्रीय स्तर […]

अजमेरJan 17, 2025 / 11:02 pm

Dilip

nigam news

nigam news

आमजन से लिया जाएगा फीडबैक,

निगम ने शुरू कराई उद्घोषणा

राज्य में स्थिर. .राष्ट्रीय स्तर पर गिरती रही शहर की रैंकिंग

अजमेर. नगर निगम प्रशासन ने आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। छह साल से अजमेर प्रदेश की जिला स्तरीय रैंकिंग में प्रथम पांच में बना हुआ है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में गिरावट आई है। रैंकिंग सुधारने के लिए निगम प्रशासन ने प्रथम चरण में जागरूकता अभियान शुरू किया है। शहर के प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता के लिए स्लोगन व संदेश लिखे पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लाउड स्पीकर के जरिए उद्घोषणा की जा रही है।
फरवरी में लेंगे सिटीजन फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आने से पहले निगम प्रशासन द्वारा सिटीजन फीडबैक लिया जाएगा। इसमें स्वच्छता एप, माय जीओवी एप, क्यूआर कोड व लिंक के जरिए सफाई की स्थिति जांची जाएगी। करीब एक दर्जन से अधिक सवाल आमजन से पूछे जाएंगे। जिनमें कचरा परिवहन, डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा डिपो, मुख्य बाजारों व गलियों में सफाई आदि की स्थिति से जुड़े प्रश्न होंंगे। यह फीडबैक सीधे दिल्ली स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के मुख्यालय जाएगा। जहां पैरामीटर के अनुसार अंक निर्धारण होगा। फीडबैक का अध्ययन करने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आएगी।
………………………………………………………………………………………………….

इस तरह जांची जाएगी सर्विस लेवल प्रोग्रेस

– डोर-टू-डोर, सड़क सफाई, गीला सूखा कचरा- 60 प्रतिशत

सर्टिफिकेशन ओडीएफ – खुले में शौचमुक्त, सार्वजनिक टॉयलेट- 26 प्रतिशत

जन सहभागिता- इसमें संस्थाओं के स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त अभियान- 14 प्रतिशत
सूखा कचरा-सड़क पर सफाई व डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण

– बायो मेडिकल वेस्ट – अस्पताल आदि से निकलने वाला कचरा- निर्माण सामग्री मलबा, प्लास्टिक, कांच, गत्ता, सेनेट्री वेस्ट

– हानिकारक कचरा – ट्यूबलाइट, कांच, बल्ब, सिरिंज, ब्लेड
– लोहा कबाड़, उपकरण, वाहन

– ई वेस्ट पुराने लैपटॉप, कम्प्यूटर मोबाइल, प्रिंटर, टीवी

-कारकास- मृत जानवर—————————————————-

इस तरह रही अजमेर की रैंकिंग

वर्ष 2022 -राज्य स्तर- 3
राष्ट्रीय स्तर- 138

वर्ष 2023

राज्य स्तर- 3

राष्ट्रीय स्तर- 216

———————————————-

वार्ड – 80

स्थायी सफाई कर्मी – 1200

अस्थायी सफाई कर्मी – 1500
—————————————-

इनका कहना है

फरवरी माह में सिटीजन फीड बैक प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर में आएगी। निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बबीता सिंह, एईएन-पर्यावरण व स्वच्छता प्रभारीनगर निगम, अजमेर

Hindi News / Ajmer / स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू, जागरूकता को लगाए पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो