यह भी पढ़ें
लॉटरी में जीती कांगेस प्रतयाशी शारदा मितलवाल – भाजपा की अनिता मित्तल को हराया
ब्यावर रोड चूंगी चौकी सुभाषनगर (देवनगर) निवासी जयश्री पत्नी मनोज ने रिपोर्ट में बताया कि वह 23 नवंबर को अपनी माता के साथ भतीजे के शादी समारोह (marriage) में हिस्सा लेने विजयलक्ष्मी पार्क आई थी। उनके पास एक हैंड बैग और पर्स था। बैग में 21-21 हजार रुपए के दो लिफाफे और 15 हजार रुपए का एक लिफाफा था। Read More: Municipal elections – 2019 : नसीराबाद नगर पालिका में बीजेपी के पार्षद वोटिंग करते हुए ,देखें वीडियो इसके अलावा सोने-चांदी के गहने भी रखे थे। वे समारोह (function) में सोफे पर बैठी थी। इशी दौरान अज्ञात चोर उसका बैग ले उड़ा। तलाशने पर चोर आसपास में नजर नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। इस मामले में समारोह स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज (cctv) भी चेक किए गए हैं।
Read More: 1.92 लाख किसानों को नहीं मिलेगी 16.5 करोड़ की सब्सिडी Read More: RPSC : आरएएस मुख्य परीक्षा : पांच महीने बाद भी बे-नतीजा बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले
ऑनलाइन ठगी के मामले शहर में बढ़ रहे हैं। बीते पांच महीने में लाखों रुपए लोगों के खाते-एटीम से निकल गए। पुलिस थानों के कागजों में रिपोर्ट दर्ज हुई।
ऑनलाइन ठगी के मामले शहर में बढ़ रहे हैं। बीते पांच महीने में लाखों रुपए लोगों के खाते-एटीम से निकल गए। पुलिस थानों के कागजों में रिपोर्ट दर्ज हुई।
Read More: RPSC: डॉक्यूमेंट्स कराएं चेक, वरना नहीं मिलेगा आपको यह अवसर ज्यादातर मामलों में पीडि़तों को कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस लूटा गया कैश वापस नहीं दिला पाई। लेकिन रकम उडऩे के मामलों में पीडि़त भी कम जिम्मेदारी नहीं हैं।