scriptदंपती ने अंजाम दी थी 9 लाख रुपए लूट की वारदात, पत्नी गिरफ्तार-पति फरार  | Patrika News
अजमेर

दंपती ने अंजाम दी थी 9 लाख रुपए लूट की वारदात, पत्नी गिरफ्तार-पति फरार 

पुलिस ने आरोपी युवती को लाडपुरा-कोटा से पकड़ा, लूट की रकम 5,24,100 रुपए किए बरामद

अजमेरOct 12, 2024 / 01:55 am

dinesh sharma

robbery incident

पुलिस गिरफ्त में लूट की वारदात की आरोपी युवती।

केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र में ज्योतिबा फुले सर्कल के पास गत दिनों हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। वारदात को महिला और उसके पति ने अंजाम दिया था। इसमें 9 लाख रुपए रिश्तेदार को लौटाने जा रहे युवक को रास्ते में दोस्ती कर आरोपी दंपती ने लूट लिए थे। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लूट की रकम 5,24,100 रुपए बरामद कर लिए। मामले में भूडोल निवासी जितेंद्र पुत्र गुमान सिंह सांसी ने मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी लाडपुरा-कोटा शीतला माता चौक निवासी दिव्या वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

रास्ते में दोस्ती, फिर धक्का देकर लूट

जितेंद्र के साथ वारदात 6 अक्टूबर को हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह श्रीनगर से 9 लाख रुपए लेकर छाण (टोंक) पेमेन्ट देने बाइक पर जा रहा था। लोहरवाडा माताजी के मन्दिर के पास चाय पीने को रुका। वहां बैठे एक युवक-युवती से बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हम भी अपनी बाइक से जा रहे हैं। साथ-साथ ही चलेंगे। शाम करीब 4.30 बजे केकड़ी पहुंचे व एक होटल के बाहर थोडी देर रुके। आरोपी युवक-युवती भी अपनी बाइक पर उसके पास आ गए। उन्होंने खुद को कोटा निवासी दिनेश वैष्णव व दिव्या बताया। युवती ने कहा कि मेरे मामा भी छाण ही रहते हैं। आप हमारे साथ ही चलो। वापस आकर अपनी बाइक ले जाना। तब वह उनकी बाइक चलाकर पुराने कोटा रोड होते हुए जा रहा था। ज्योतिबा फुले सर्कल के आगे उन्होंने बाइक रुकवाई और धक्का देकर बैग और मोबाइल छीनकर भाग गए।

80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनके आधार पर बाइक नम्बर की तस्दीक की गई। पुलिस ने केकड़ी से कोटा तक रास्ते, टोल व हाइवे, होटल ढाबों के करीब 80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इनके आधार पर लाडपुरा कोटा में आरोपी दिव्या वैष्णव मिली। पूछताछ करने पर उसने पति गणेश वैष्णव के साथ वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी गणेश की तलाश कर रही है।

Hindi News / Ajmer / दंपती ने अंजाम दी थी 9 लाख रुपए लूट की वारदात, पत्नी गिरफ्तार-पति फरार 

ट्रेंडिंग वीडियो