scriptRBSE : दसवीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर जिले में मात्र दो विद्यार्थी ‘उत्तीर्ण’ | The 10th result of the district was 87.58 percent. | Patrika News
अजमेर

RBSE : दसवीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर जिले में मात्र दो विद्यार्थी ‘उत्तीर्ण’

सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन यही सच है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में कुल दो विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।

अजमेरJun 03, 2023 / 03:11 am

dinesh sharma

RBSE : दसवीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर जिले में मात्र दो विद्यार्थी उत्तीर्ण

RBSE : दसवीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर जिले में मात्र दो विद्यार्थी उत्तीर्ण

दिनेश कुमार शर्मा

अजमेर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल दो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें छात्र-छात्रा का पलड़ा बराबर रहा है। जी, हां इनमें एक छात्र है तो एक छात्रा। सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन यही सच है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में कुल दो विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इसे राहतभरी खबर ही कहेंगे कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले से कुल पंजीकृत 36246 विद्यार्थियों में से उत्तीर्ण श्रेणी में मात्र दो विद्यार्थी आए हैं।

जिले का दसवीं का परिणाम 87.58 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.00, जबकि छात्रों का प्रतिशत 86.29 है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के लिए कुल 36246 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इसमें 18575 छात्र, 16797 छात्राएं शामिल रहीं। परीक्षा में 35372 विद्यार्थी बैठे।

वहीं बात छात्रों के परिणाम की करें तो 5445 छात्र प्रथम श्रेणी, 7322 द्वितीय श्रेणी, 3261 तृतीय श्रेणी और मात्र 1 छात्र उत्तीर्ण श्रेणी में शामिल रहा। इस तरह कुल 16029 छात्रों के साथ परिणाम 86.29 प्रतिशत रहा।

इसी तरह छात्राओं के परिणाम में 6728 प्रथम श्रेणी, 6342 द्वितीय श्रेणी और 1879 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। मात्र 1 छात्रा उत्तीर्ण श्रेणी में रही है। इस तरह 14950 छात्राओं के साथ 89.00 प्रतिशत परिणाम रहा है।

कुल परिणाम में 12173 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 13664 द्वितीय श्रेणी, 5140 तृतीय श्रेणी, 2 उत्तीर्ण श्रेणी के साथ 30979 छात्र-छात्राओं में 87.58 प्रतिशत ओवरऑल परिणाम रहा।

 

 

प्रवेशिका (मुख्य) परीक्षा : 71.76 प्रतिशत रहा अजमेर जिले का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का प्रवेशिका मुख्य परीक्षा में अजमेर जिले का प्रदर्शन सामान्य रहा। यहां भी छात्राओं ने बाजी मारी। अजमेर जिले का औसत प्रतिशत 71.76 रहा। परीक्षा में जिले में कुल 359 पंजीकृत में से 347 परीक्षा में बैठे। हनुमानगढ़ जिले का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। उसका औसत प्रतिशत 99.20 रहा, वहीं प्रतापगढ़ जिले का परिणाम मात्र 40 प्रतिशत रहा।

अजमेर जिले के आंकड़े

359 – कुल पंजीकृत
347 – परीक्षा में बैठे
125 – छात्र उत्तीर्ण
124 – छात्राएं उत्तीर्ण
249 – कुल उत्तीर्ण
63.78 – छात्र उत्तीर्ण प्रतिशत
82.12 – छात्रा उत्तीर्ण प्रतिशत

Hindi News / Ajmer / RBSE : दसवीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर जिले में मात्र दो विद्यार्थी ‘उत्तीर्ण’

ट्रेंडिंग वीडियो