कलक्टर लिख रहे हैं पत्र जोधपुर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने राजस्व मंडल अध्यक्ष को पत्र लिखकर 11 तहसीलों में तहसीलदार तथा 12 तहसीलों में नायब तहसीलदार लगाने का आग्रह किया है। जिला कलक्टर के अनुसार रिक्त पदों के कारण राजस्व, कानून व्यवस्था तथा प्रशासनिक कार्य निष्पादन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जोधपुर के तहसीलदार (निर्वाचन), तहसीलदार (भू-अभिलेख), तहसीलदार शेरगढ़, पीपाड़ शहर, बापीणी, सेखाला, ओसिया, बालेसर, लोहावट, फलौदी, तिंवरी के पद रिक्त चल रहे हैं। इसी तरह नायब तहसीलदार बीपीणी, बिलाणा, उप तहसील कुडी भगतासनी, देच, लूणी, फलौदी, शेखासर, भोपालगढ़, उपखंड जोधपुर / लोहावट, ईआरओ चुनाव, एसीएम फास्ट ट्रैक जोधपुर व फलौदी में नायब तसहलदारों के पद रिक्त हैं। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।
एडीए में दोनों पद रिक्त
राजस्व मंडल के सामने अजमेर विकास प्राधिकरण में ही दो तहसीलदारों के स्वीकृत पद हैं यह दोनों ही पद रिक्त चल रहे हैं। एक नायब तहसीलदार को तहसीलदार का कार्यभार दिया गया है। read more:
खातेदार असहमत,पालबीसला रोड के लिए अब जमीन होगी आवाप्त, मिलेगा सिर्फ मुआवजा