कॉलेज में इनदिनों प्रवेश कार्य चल रहा है। ऐसे में कई विद्यार्थियों की आवाजाही रहती है। बाहरी छात्रों (outer students) ने मुख्य द्वार पर पूछताछ में प्रवेश कार्य (admission) के लिए भीतर जाना बताया। लेकिन अंदर जाकर दो गुटो में मारपीट हो गई। इस मामले में छात्रों ने पहले रामगंज थाना में शिकायत देने की बात कही, पर बाद में वह मुकर गए। मालूम हो कि कॉलेज (college) में पिछले दिनों भी छात्र गुटों में परस्पर संघर्ष हो गया था।
एबीवीपी के अनिरुद्ध सिंह जोधा ने बताया कि कॉलेज में बाहरी छात्र निरन्तर आते-जाते हैं। उन्होंने बेसबॉल, डंडों (baseball stick)और अन्य हथियारों (weapons)से दो छात्रों पर हमला कर दिया। कॉलेज में बाहरी छात्रों को प्रवेश रोकने (entry prohibit) के इंतजाम नहीं हैं। इस मामले में उन्होंने प्राचार्य से मिलना चाहा पर वे उपलब्ध नहीं हुए। छात्रों ने कॉलेज में अस्थाई पुलिस चौकी (police chowky) स्थापित करने की मांग की है।
दो छात्रों गुटों की पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की सूचना मिलने पर तुरंत स्टाफ पहुंचा। बाहरी हमलावर छात्र भाग गए। वैसे कॉलेज में बगैर आईकार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाता है। घटना के बाद शिक्षकों की टीम बनाकर उन्हें राउंड करने को कहा है। अब बाहरी और कैंपस के छात्रों को बगैर पहचान के प्रवेश नहीं मिलेगा।
डॉ. लक्ष्मीकांत, प्राचार्य दयानंद कॉलेज