scriptstudent union election: छात्र चुनेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने ‘नेता’ | student union election: students elect thier leader on august 27 | Patrika News
अजमेर

student union election: छात्र चुनेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने ‘नेता’

विश्वविद्यालय-कायड़ चौराहा पर हुए विवाद के बाद पुलिस ज्यादा सतर्क है। सभी परिसरों के अंदर और बाहरी इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

अजमेरAug 26, 2019 / 08:52 am

raktim tiwari

student union election polls

student union election polls

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

जिले के सभी कॉलेज (collegs) सहित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में मंगलवार को नौजवान अपने ‘नेता’ (student leader) चुनेंगे। सभी संस्थाओं में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान (vote caste) होगा। इसके बाद मतपेटियों (ballot boex )को जिला कोषालय अथवा उप कोषालय में पुलिस पहरे (police security) में रखा जाएगा। मतगणना (counting) 28 अगस्त को होगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav) होंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय में 14 हजार (14 thousand voters) से ज्यादा विद्यार्थी अध्यक्ष (prseident), उपाध्यक्ष (vice president), महासचिव (general seceratary) और संयुक्त सचिव (joint seceratary) पद के लिए मतदान करेंगे।
read more: MDSU AJMER: कुलपति जाएंगे या रहेंगे, हाईकोर्ट पर सबकी नजर…

जिला प्रशासन-पुलिस मुस्तैद
छात्रसंघ चुनाव के लिए जिला कलक्टर (district collector) ने विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए मजिस्ट्रेट (magistrate) तैनात किए हैं। विश्वविद्यालय-कायड़ चौराहा पर हुए विवाद (students tention) के बाद पुलिस ज्यादा सतर्क है। सभी परिसरों (campus) के अंदर और बाहरी इलाकों में पुलिसकर्मी (police cops) तैनात रहेंगे। विभिन्न थाना प्रभारी (thana incharge) और अधिकारी (officers), क्यूआरटी (QRT) और मोबाइल टीम (mobile team) के साथ दौरा करेंगे। घुड़सवार दल और सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
read more: student election: हिंसक हुए छात्रसंघ चुनाव, डंडे सरिए से फोड़ा हाथ

मतदान की व्यवस्था
एसपीसी-जीसीए में आटर््स, भूगोल, विज्ञान तथा पी. जी. ब्लॉक में 8350 विद्यार्थी मतदान (vote caste) कर सकेंगे। छात्राएं सेंट एन्सलम्स के निकट सूरजमल द्वार और छात्र ब्यावर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर गेट से प्रवेश और निकास कर सकेंगे। दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर मतदान के लिए अलग-अलग कक्ष (rooms) बनाए गए हैं।
बिना परिचय पत्र प्रवेश नहीं
कॉलेज और विश्वविद्यालय में बिना परिचय पत्र (i-card)और फीस रसीद (fees recipt) के किसी विद्यार्थी अथवा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं (no entry) मिलेगा। आईकार्ड की जांच के बाद ही विद्यार्थी और प्रत्याशी मतदान कर सकेंगे। सोमवार को सभी संस्थाओं में आईकार्ड वितरित किए गए। प्राचार्यों (principals), मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (chief elcetion officers)ने साफ किया है, कि संस्थानों में मोबाइल लाना वर्जित होगा। विद्यार्थियों अथवा किसी अन्य के पास मोबाइल (cell phone) मिलने पर उसे जब्त कर मामला दर्ज कराया जाएगा।
read more: student union election: मैदान में डटे निर्दलीय और बागी, अब होगा मुकाबला

यह मतदाता देंगे वोट (संस्थाओं के अनुसार)

एसपीसी-जीसीए : 8350
राजकीय कन्या महाविद्यालय: 3034
मदस विश्वविद्यालय : 785
श्रमजीवी कॉलेज : 105
दयानंद कॉलेज : 1644
लॉ कॉलेज-394

Hindi News / Ajmer / student union election: छात्र चुनेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने ‘नेता’

ट्रेंडिंग वीडियो