scriptstudent union election: कुछ देर में भरेंगे फार्म, स्टूडेंट्स नाचेंगे ढोल-ढमाके पर | Student union election: nomination file start soon | Patrika News
अजमेर

student union election: कुछ देर में भरेंगे फार्म, स्टूडेंट्स नाचेंगे ढोल-ढमाके पर

सभी संस्थाओं के बाहर और अंदर पुलिस तैनात की गई है। छात्र-छात्राएं ढोल-ढमाकों पर नाचते-गाते नामांकन के लिए पहुंचेंगे।

अजमेरAug 20, 2019 / 09:18 am

raktim tiwari

student election nomination process

student election nomination process

अजमेर. कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में थोड़ी देर में जबरदस्त माहौल दिखेगा। छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav) में ताल ठोकने वाले प्रत्याशी नामांकन (nomination process) भरने आएंगे। सभी संस्थाओं के बाहर और अंदर पुलिस तैनात की गई है। छात्र-छात्राएं ढोल-ढमाकों पर नाचते-गाते (dance) नामांकन के लिए पहुंचेंगे।
इस बार 14 हजार से ज्यादा विद्यार्थी 27 अगस्त को अध्यक्ष (president), उपाध्यक्ष (vice president), महासचिव (general secaratary) और संयुक्त सचिव (joint secaratary) पद के लिए मतदान (Student union election) करेंगे। इसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, सोफिया और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हैं। उधर विद्यार्थियों की मतदाता सूची (votres list) जारी हो चुकी है।
read more: अजमेर दरगाह के इस खादिम ने दिया ऐसा बयान, वीडियो वायरल

कुछ देर में भरेंगे प्रत्याशी नामांकन

छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशी सभी कॉलेज अैार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में नामांकन (candidates nomination) भरेंगे। यह सिलसिला सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए परिसर में ढोल-ढमाके बजाने (drums), नारेबाजी (hooting) और प्रदर्शन (agitation) पर रोक रहेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी संस्थाओं (institutes), अशुशासन समितियों (dsicipline committee), पुलिस (police cops) प्रशासन को निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों और प्रत्याशियों को जे. एम. लिंगदोह समिति (lingdoh committee) के चुनाव नियम बताए गए हैं।
read more: Ajmer- लगातार उफन रही आनासागर झील

यह होंगे आगे के कार्यक्रम

सभी संस्थाओं में 22 अगस्त को ही दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां (grievance) ली जाएंगी। इसके आधार पर प्रत्याशियों की वैध नामांकन सूची (final candidates list) 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी होगी। इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशी वापस नाम (names) ले सकेंगे। अंतिम नामांकन सूची दोपहर 2 से शाम 5 बजे जारी होगी।
read more: student election: स्टूडेंट इलेक्शन काउंटडाउन, जुटे आईकार्ड बनाने में

जांच के बाद संस्थानों में प्रवेश
सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की जांच शुरू हो गई। समिति सदस्यों ने मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों के परिचय पत्र (i-cards) अथवा फीस रसीद (fee recipt) देखना प्रारंभ कर दिया है। चुनाव तक सभी संस्थाओं में रैली (rally) निकालने, पोस्टर (poster) चिपकाने, पेम्पलेट (pamplet) बांटने पर रोक रहेगी। बाहरी व्यक्ति (out siders) संस्थाओं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। नियमित विद्यार्थियों को सत्र 2019-20 का परिचय पत्र अथवा फीस की चालान कॉपी रखनी होगी।

Hindi News / Ajmer / student union election: कुछ देर में भरेंगे फार्म, स्टूडेंट्स नाचेंगे ढोल-ढमाके पर

ट्रेंडिंग वीडियो