एसपीसी-जीसीए में आटर््स, भूगोल, विज्ञान तथा पी. जी. ब्लॉक में 8350 विद्यार्थी मतदान कर सकेंगे। छात्राएं सेंट एन्सलम्स के निकट सूरजमल द्वार (surajmal gate)और छात्र ब्यावर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर गेट (amebkar gate) से प्रवेश और निकास कर सकेंगे। दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर मतदान के लिए अलग-अलग कक्ष (rooms) बनाए गए हैं।
कॉलेज और विश्वविद्यालय में बिना परिचय पत्र (I-Card) और फीस रसीद (fees recipt) के किसी विद्यार्थी अथवा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश (entrance) नहीं मिलेगा। आईकार्ड की जांच के बाद ही विद्यार्थी और प्रत्याशी मतदान (vote caste) कर सकेंगे। सभी संस्थाओं में आईकार्ड वितरित (i-card distribute) किए गए। प्राचार्यों (principals), मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (election officers)ने साफ किया है, कि संस्थानों में मोबाइल (cell phone) लाना वर्जित होगा। विद्यार्थियों अथवा किसी अन्य के पास मोबाइल मिलने पर उसे जब्त कर मामला दर्ज (FIR) कराया जाएगा।
एसपीसी-जीसीए : 8350
राजकीय कन्या महाविद्यालय: 3034
मदस विश्वविद्यालय : 785
श्रमजीवी कॉलेज : 105
दयानंद कॉलेज : 1644
लॉ कॉलेज-394 read more: student election: हिंसक हुए छात्रसंघ चुनाव, डंडे सरिए से फोड़ा हाथ
एसपीसी-जीसीए: अध्यक्ष-विकास गोरा (अभाविप), दिनेश चौधरी (एनएसयूआई), अकबर काठात (निर्दलीय)उपाध्यक्ष-चेतन जांगिड़ (एनएसयूआई), लक्ष्मण सिंह गुर्जर (अभाविप), मोहम्मद कैफ, संजय मेघवंशी और दिनेश गुर्जरमहासचिव-हिमांशु गर्ग (एनएसयूआई), कमला बैरवा (अभाविप)संयुक्त सचिव- ऐश्वर्या भोजवानी (अभाविप), फाल्गुनी कुमारी धौलखेडिय़ा (एनएसयूआई), आरती यादव, प्रदीप कुमार खटाना, राहुल बानिया, संजु, विवेक सिंह
————————-
श्रमजीवी कॉलेज-अध्यक्ष हेमंत कुमार और अंतिमा शर्मा
————————–
मदस विश्वविद्यालय: अध्यक्ष-शुभम चौधरी (एनएसयूआई), रामेश्वर छाबा (अभाविप)उपाध्यक्ष- दीपक चौधरी (अभाविप), महासचिव-कल्पेश शर्मा (एनएसयूआई), प्रदीप यादव (अभाविप) संयुक्त सचिव-प्रभास पुरी गोस्वामी (अभाविप), सानिया (एनएसयूआई)
अध्यक्ष-कांता जाखड़ (अभाविप), मंजु रावत (निर्दलीय) महासचिव-खुश्बू सांखला, सुमन रावतनोट-(सूची संस्थाओं के अनुसार)