scriptstudent election 2019: थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, जुटने लगे छात्रनेता | student election 2019: vote caste stat soon in campus | Patrika News
अजमेर

student election 2019: थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, जुटने लगे छात्रनेता

कॉलेज और विश्वविद्यालय में 14 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान करेंगे।

अजमेरAug 26, 2019 / 05:08 pm

raktim tiwari

student union poll

student union poll

अजमेर.

जिले के सभी कॉलेज (colleges) सहित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में थोड़ी देर में मतदान (vote caste ) शुरू होगा। छात्र नेता (student leaders) ,प्रत्याशी (candidates) और उनके समर्थक धीरे-धीरे पहुंचने शुरु हो गए हैं। फिलहाल चाय की थडिय़ों और दुकानों पर उन्होंने डेरा जमाया है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav) होंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय में 14 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्यक्ष (president), उपाध्यक्ष (vice president), महासचिव (general sevearatary) और संयुक्त सचिव (joint seceratary )पद के लिए मतदान करेंगे।
read more: student union election: छात्र चुनेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने ‘नेता’

मतदान की व्यवस्था
एसपीसी-जीसीए में आटर््स, भूगोल, विज्ञान तथा पी. जी. ब्लॉक में 8350 विद्यार्थी मतदान कर सकेंगे। छात्राएं सेंट एन्सलम्स के निकट सूरजमल द्वार (surajmal gate)और छात्र ब्यावर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर गेट (amebkar gate) से प्रवेश और निकास कर सकेंगे। दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर मतदान के लिए अलग-अलग कक्ष (rooms) बनाए गए हैं।
read more: MDSU AJMER: कुलपति जाएंगे या रहेंगे, हाईकोर्ट पर सबकी नजर…

बिना परिचय पत्र प्रवेश नहीं
कॉलेज और विश्वविद्यालय में बिना परिचय पत्र (I-Card) और फीस रसीद (fees recipt) के किसी विद्यार्थी अथवा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश (entrance) नहीं मिलेगा। आईकार्ड की जांच के बाद ही विद्यार्थी और प्रत्याशी मतदान (vote caste) कर सकेंगे। सभी संस्थाओं में आईकार्ड वितरित (i-card distribute) किए गए। प्राचार्यों (principals), मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (election officers)ने साफ किया है, कि संस्थानों में मोबाइल (cell phone) लाना वर्जित होगा। विद्यार्थियों अथवा किसी अन्य के पास मोबाइल मिलने पर उसे जब्त कर मामला दर्ज (FIR) कराया जाएगा।
read more: Devnani said…मंत्री भाटी का ट्वीट लोकतंत्र का हनन

यह मतदाता देंगे वोट (संस्थाओं के अनुसार)
एसपीसी-जीसीए : 8350
राजकीय कन्या महाविद्यालय: 3034
मदस विश्वविद्यालय : 785
श्रमजीवी कॉलेज : 105
दयानंद कॉलेज : 1644
लॉ कॉलेज-394

read more: student election: हिंसक हुए छात्रसंघ चुनाव, डंडे सरिए से फोड़ा हाथ
इनके बीच मुकाबला (candidates)

दयानंद कॉलेज : अध्यक्ष-राजपाल सिंह राठौड़ , विशाल सिंह रावत (अभाविप), सीताराम और रामेश्वर (निर्दलीय) उपाध्यक्ष-सोनल सिंह राव (अभाविप), राहुल टाक (एनएयूआई), विष्णु गुर्जर और सोहिल खान (निर्दलीय) महासचिव-विजयलाल ठोलिया (अभाविप), हरिराम चौधरी और प्रमोद सिंह चौहान संयुक्त सचिव-पप्पू सिंह मीणा (अभाविप), पिंकु कुमार जाट और रामावतार (निर्दलीय)
—————–

लॉ कॉलेज: अध्यक्ष हिमांशु चौहान (अभाविप), रामकिशोर जाजड़ा (निर्दलीय) उपाध्यक्ष-अनिल कुमावत (अभाविप), फैसल खान (निर्दलीय) महासचिव-निखिल कासोटिया (अभाविप), कुलदीप सैन (निर्दलीय) संयुक्त सचिव- दीपक सेन (अभाविप), अनिल गुर्जर (निर्दलीय)

——————-
एसपीसी-जीसीए: अध्यक्ष-विकास गोरा (अभाविप), दिनेश चौधरी (एनएसयूआई), अकबर काठात (निर्दलीय)उपाध्यक्ष-चेतन जांगिड़ (एनएसयूआई), लक्ष्मण सिंह गुर्जर (अभाविप), मोहम्मद कैफ, संजय मेघवंशी और दिनेश गुर्जरमहासचिव-हिमांशु गर्ग (एनएसयूआई), कमला बैरवा (अभाविप)संयुक्त सचिव- ऐश्वर्या भोजवानी (अभाविप), फाल्गुनी कुमारी धौलखेडिय़ा (एनएसयूआई), आरती यादव, प्रदीप कुमार खटाना, राहुल बानिया, संजु, विवेक सिंह
————————-
श्रमजीवी कॉलेज-अध्यक्ष हेमंत कुमार और अंतिमा शर्मा
————————–
मदस विश्वविद्यालय: अध्यक्ष-शुभम चौधरी (एनएसयूआई), रामेश्वर छाबा (अभाविप)उपाध्यक्ष- दीपक चौधरी (अभाविप), महासचिव-कल्पेश शर्मा (एनएसयूआई), प्रदीप यादव (अभाविप) संयुक्त सचिव-प्रभास पुरी गोस्वामी (अभाविप), सानिया (एनएसयूआई)
————————

राजकीय कन्या महाविद्यालय
अध्यक्ष-कांता जाखड़ (अभाविप), मंजु रावत (निर्दलीय) महासचिव-खुश्बू सांखला, सुमन रावतनोट-(सूची संस्थाओं के अनुसार)

Hindi News / Ajmer / student election 2019: थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, जुटने लगे छात्रनेता

ट्रेंडिंग वीडियो