scriptछीजत काबू में करने के लिए करने होंगे ‘मजबूतÓ प्रयास | Strong' efforts will have to be made to control the wastage | Patrika News
अजमेर

छीजत काबू में करने के लिए करने होंगे ‘मजबूतÓ प्रयास

छीजत 11 प्रतिशत, राजस्व वसूली 102 प्रतिशत का लक्ष्य
लक्ष्य के अनुरूप छीजत घटने से 365 करोड़ रूपए की होगी बचत
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरJul 30, 2021 / 09:56 pm

bhupendra singh

ajmer discom vigilance

ajmer discom vigilance

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम को चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप विद्युत छीजत को काबू में करने के लिए ‘मजबूतÓ प्रयास करने होंगे। निगम ने वित्तीय वर्ष 2021 22 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीएंडडी लॉस 11 प्रतिशत और राजस्व वसूली 102 प्रतिशत करनी है। यह गत वर्ष 13.73 प्रतिशत और 100 प्रतिशत थी। यदि एक छीजत एक प्रतिशत घटती है करीब 130 करोड़ का राजस्व बढ़ता है। इस तरह 2.73 प्रतिशत छीजत घटने से निगम को 365 करोड़ रूपए के राजस्व बढ़ोतरी होगी। निगम की सर्वाधिक छीजत नागौर जिले में है। निगम यहां छीजत घटाने के लिए योजना तैयार कर रहा है।
किस जिले को कितना टार्गेट

निगम ने अपने सभी जिलों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्ष्य दे दिए हैं जिसके अनुसार अजमेर शहर वृत को अपने टीएंडडी लॉस 5.40 से घटाकर 4.97 अजमेर जिला वृत को 7 पॉइंट घटाकर से 7, भीलवाड़ा को 7.52 से 6.50 नागौर को 27.64 से 18.90, झुंझुनू को 16.90 से 14, सीकर को 13.59 से 11.62, बांसवाड़ा को 16.12 से 14, डूंगरपुर को 5.92 से 5.25,चित्तौडगढ़़ को 10.74 से 10, प्रतापगढ़ को 8.32 से 7.50, राजसमंद को 9 से 8 और उदयपुर को 9.89 से 8.50 का लक्ष्य दिया है। वहीं सभी जिलों को राजस्व वसूली का 100 फीसदी का लक्ष्य दिया गया था।
यह थी पिछले वर्षों की स्थिति

अजमेर डिस्कॉम की वर्ष 2016-17 में विद्युत छीजत 21.95 प्रतिशत थी जो कि लगातार घट रही है। वर्ष 2017-18 में 19.77, वर्ष 2018-19 में 17.81 वर्ष 2019-20 में 15.30 और वर्ष 2020-21 में 13.74 प्रतिशत विद्युत थी इसी।
राजस्व वसूली की स्थिति

वर्ष 2016-17 में राजस्व वसूली 100.01 प्रतिशत थी। 2017-18 में 100.57, 2018-19 में 99.34 प्रतिशत, 2019-20 में 98.62 प्रतिशत, 2020-21 में 96.71 प्रतिशत तथा 2020-21 में 100 प्रतिशत और चालू वित्तीय वर्ष के लिए वसूली का लक्ष्य 102 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया है।
दो वर्ष चढ़ गए कोराना की भेंट

पिछले 2 वर्षों में वसूली कोरोना वायरस के कारण निगम की वसूली लक्ष्य के अनुसार नहीं हो सकी थी । इस वर्ष भी कोरोना महामारी और आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए डिस्कॉम प्रबंधन को अभी से आने वाले समय के लिए लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी करनी होगी अन्यथा इस बार डिस्कॉम अपने लक्षणों से पिछड़ सकता है।

Hindi News / Ajmer / छीजत काबू में करने के लिए करने होंगे ‘मजबूतÓ प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो