किस जिले को कितना टार्गेट निगम ने अपने सभी जिलों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्ष्य दे दिए हैं जिसके अनुसार अजमेर शहर वृत को अपने टीएंडडी लॉस 5.40 से घटाकर 4.97 अजमेर जिला वृत को 7 पॉइंट घटाकर से 7, भीलवाड़ा को 7.52 से 6.50 नागौर को 27.64 से 18.90, झुंझुनू को 16.90 से 14, सीकर को 13.59 से 11.62, बांसवाड़ा को 16.12 से 14, डूंगरपुर को 5.92 से 5.25,चित्तौडगढ़़ को 10.74 से 10, प्रतापगढ़ को 8.32 से 7.50, राजसमंद को 9 से 8 और उदयपुर को 9.89 से 8.50 का लक्ष्य दिया है। वहीं सभी जिलों को राजस्व वसूली का 100 फीसदी का लक्ष्य दिया गया था।
यह थी पिछले वर्षों की स्थिति अजमेर डिस्कॉम की वर्ष 2016-17 में विद्युत छीजत 21.95 प्रतिशत थी जो कि लगातार घट रही है। वर्ष 2017-18 में 19.77, वर्ष 2018-19 में 17.81 वर्ष 2019-20 में 15.30 और वर्ष 2020-21 में 13.74 प्रतिशत विद्युत थी इसी।
राजस्व वसूली की स्थिति वर्ष 2016-17 में राजस्व वसूली 100.01 प्रतिशत थी। 2017-18 में 100.57, 2018-19 में 99.34 प्रतिशत, 2019-20 में 98.62 प्रतिशत, 2020-21 में 96.71 प्रतिशत तथा 2020-21 में 100 प्रतिशत और चालू वित्तीय वर्ष के लिए वसूली का लक्ष्य 102 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया है।
दो वर्ष चढ़ गए कोराना की भेंट पिछले 2 वर्षों में वसूली कोरोना वायरस के कारण निगम की वसूली लक्ष्य के अनुसार नहीं हो सकी थी । इस वर्ष भी कोरोना महामारी और आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए डिस्कॉम प्रबंधन को अभी से आने वाले समय के लिए लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी करनी होगी अन्यथा इस बार डिस्कॉम अपने लक्षणों से पिछड़ सकता है।