तीन दिन में मिल जाएगा पैसा
सुनवाई के दौरान नागौर जिले के एक परिवादी ने साइबर फ्रॉड के दर्ज मुकदमे में रोकी गई रकम डेढ़ साल से बैंक में अटकी होने की समस्या बताई। डीआईजी ओमप्रकाश ने परिवादी को कार्यालय दिवस के तीन दिन में बैंक में अटका हुआ पैसा दिलवाने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा महिला, बालिका व संबंधित अपराध में पत्रावली का अवलोकन कर निष्पक्ष व त्वरित अनुसंधान का विश्वास दिलवाया।
यहां के परिवादों की हुई सुनवाई
नागौर जिले के पादूकलां व रोल थाना, अजमेर जिले के नसीराबाद सदर, सिविल लाइन्स व पुष्कर, केकड़ी के सराना, डीडवाना-कुचामन जिले से कुचामन सिटी व जसवंतगढ़ थाना और ब्यावर जिले के बिजयनगर थाने के परिवादी के परिवाद की ऑनलाइन सुनवाई की।
पांच दिन पहले हुआ नवाचार
डीआईजी ओमप्रकाश ने विगत 4 नवम्बर को अजमेर रेंज में प्रत्येक माह में दो दिन ई-सुनवाई की पहल शुरू की। इसमें परिवादी 8764853020 मोबाइल नम्बर पर अपना परिवाद दर्ज करवा सकेंगे। इसके बाद डीआईजी कार्यालय से पहले व आखरी शुक्रवार को परिवादी व संबंधित थाना पुलिस को जोड़ते हुए ई-सुनवाई निर्धारित की जाएगी।