scriptSI Paper Leak: RPSC के पूर्व सदस्य कटारा-राईका को अजमेर लेकर आई SOG, अब खुलेंगे कई राज | SI Paper Leak: Babulal Katara, Ramuram Raika were questioned at the RPSC office in Ajmer | Patrika News
अजमेर

SI Paper Leak: RPSC के पूर्व सदस्य कटारा-राईका को अजमेर लेकर आई SOG, अब खुलेंगे कई राज

SI Paper Leak Case Update: डीआईजी पारिश देशमुख के नेतृत्व में एसओजी की टीम पेपर लीक के आरोपियों को अजमेर लेकर आई है। जहां RPSC कार्यालय में…

अजमेरSep 09, 2024 / 03:23 pm

Anil Prajapat

si paper-1
play icon image
अजमेर। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक (SI Paper Leak) मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। डीआईजी पारिश देशमुख के नेतृत्व में एसओजी की टीम पेपर लीक के आरोपियों को अजमेर लेकर आई है। जहां RPSC कार्यालय में आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि ऐसे में कई राज खुलने की संभावना है। साथ ही इस प्रकरण में आज शाम तक और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक एसओजी की टीम आज दोपहर आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका, उसके बेटे देवेश राईका, बेटी शोभा राईका और बाबूलाल कटारा को कड़ी सुरक्षा की बीच जयपुर से अजमेर लाया गया। जहां से सभी आरोपियों को आरपीएससी कार्यालय ले जाया गया। यहां चारों आरोपियों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। ऐसे में शाम तक कई राज खुलने के बाद और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

कटारा के सीलबंद चैंबर को पुनः खुलवाया

सूत्रों के अनुसार बाबूलाल कटारा के सीलबंद चैंबर को पुनः खुलवाया गया है। अजमेर एसडीएम की मौजूदगी में कमरा खुलवाया गया है। वहीं, आरपीएससी के बाहर सिविल लाइन थाना पुलिस भी तैनात की गई है। बता दें कि चारों आरोपी 10 सितंबर तक एसओजी के रिमांड पर है और कोर्ट में पेशी से एक दिन पहले अजमेर में पूछताछ के लिए लाया गया है।

10 सितंबर तक रिमांड पर चारों आरोपी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा, रामूराम राईका, देवेश राईका और शोभा राईका 10 सितंबर तक रिमांड पर चल रहे है। ऐसे में लगातार इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कटारा पहले से ही जेल में बंद था।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: मोरेल नदी में फंसी सवारियों से भरी जीप तो मच गई चीख पुकार, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

एसओजी ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं, देवेश राईका और शोभा राईका की गिरफ्तारी के बाद पिता रामूराम राईका को एसओजी ने लंबी पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। आरोप है कि पिता रामूराम राईका ने ही बेटे और बेटी को परीक्षा से सात दिन पहले ही सॉल्वड पेपर दिया था।

Hindi News / Ajmer / SI Paper Leak: RPSC के पूर्व सदस्य कटारा-राईका को अजमेर लेकर आई SOG, अब खुलेंगे कई राज

ट्रेंडिंग वीडियो