सोमवार शाम को अजमेर रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान के दौरान जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी।
अजमेर(Ajmer). सोशल मीडिया पर ट्रेन हमले की साजिश रची जा रही है। गत दिनों सोशल मीडिया के एक ग्रुप पर 13 जुलाई को अजमेर ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश की बात लिखी थी। मैसेज के वायरल होने पर राजकीय रेलवे पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इधर, जीआरपी थाने पर वायरल मैसेज के आधार पर प्रकरण दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर 13 जुलाई को अजमेर ट्रेन पर आतंकी हमले की चर्चा की गई। ग्रुप में शामिल एक महिला ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए रेलवे सेवा व अजमेर पुलिस को टैग किया। सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए वायरल हुए मैसेज पर राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, जिला पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। वायरल मैसेज में हमला और बदला लेने की बात कही गई है। सोमवार शाम राजकीय रेलवे पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ अजमेर समेत अन्य रेलवे स्टेशन व ट्रेन में सर्च अभियान भी चलाया। इसमें जीआरपी के वृत्ताधिकारी रामअवतार चौधरी, थानाप्रभारी अनिल देव समेत आरपीएफ के अधिकारी और जवान शामिल हुए।
धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश
जीआरपी कन्ट्रोल रूम की सूचना पर अजमेर जीआरपी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुप पर विवादित पोस्ट डालकर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने व धार्मिक उन्नमाद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी अनिल देव कर रहे हैं।
अलर्ट मोड पर पुलिस
एसपी(जीआरपी अजमेर) राममूर्ति जोशी ने वायरल मैसेज और आगामी 15 अगस्त को देखते हुए जीआरपी के तमाम पुलिस थाने, चौकी प्रभारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने ट्रेन में सफर करने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर, तलाशी व लगातार सर्च अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
इनका कहना है…
सोशल मीडिया के वायरल मैसेज पर अलर्ट जारी किया है। जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस को रेलवे स्टेशन और आसपास असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण में अजमेर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। थानाप्रभारी अनुसंधान कर रहे हैं। राममूर्ति जोशीएसपी, अजमेर जीआरपी
Hindi News / Ajmer / अजमेर में ट्रेन पर हमले की साजिश के वायरल मैसेज से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट