पशुपालन विभाग के कार्यक्रमों पर एक नजर:-
- 1. 2 नवम्बर शनिवार से संपूर्ण मेला अवधि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की दूज तिथी 17 नवम्बर , रविवार तक
- 2. 4. नवम्बर को चौकियों की स्थापना होगी।
- 3. 9 नवम्बर को मेला मैदान में मेले का ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी अवसर पर स्कूली बालिकाएं सांस्कृतिक नृत्य पेश करेगी। तथा इसी दिन सफेद चिठ्ठी काटकर मेला मैदान में आने वाले पशुओं की गणना शुरू कर दी जाएगी।
- 4. 10 नवंबर को पुष्कर के मेला मैदान से पशुओं की रवानगी की शुरू करने की अनुमति देकर रवन्ना काटा जाएगा।
- 5. 12 नवंबर को गीर एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर 14 नवंबर तक पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
- 6. 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पर विभाग की ओर से समापन समारोह होगा। जिसमें पशु प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।