निजी स्कूलों में पलायन : सत्र 2021-22 में नामांकन 4 लाख 16 हजार 822 रहा। सत्र 2022-23 में यह बढ़कर 4 लाख 65 हजार 11 हो गया, लेकिन फिर नामांकन में कमी आना शुरू हो गई। सत्र 2023-24 में नामांकन घटकर 3 लाख एक हजार 13 रह गया है। केवल अलवर जिले की बात करें तो पिछले साल का नामांकन 2 लाख 34 हजार 341 रहा है। अलवर जिले में 2782 सरकारी स्कूलों का संचालन हो रहा था, लेकिन अलवर के तीन हिस्सों में बटवारा होने बाद अब 900 स्कूल शेष रह गई हैं।
प्रवेशोत्सव का प्रथम और द्वितीय चरण
हाउस होल्ड सर्वे, बच्चों का चिन्हिकरण – 29 जून को खत्म
नामांकन अभियान – एक से 16 जुलाई तक
दोबारा हाउस होल्ड सर्वे – 18 से 24 जुलाई तक
पुन: नामांकन अभियान – 25 जुलाई से 16 अगस्त
सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य 10 फीसदी रखा गया है। जो विद्यार्थी स्कूलों से दूरी बनाए हुए हैं, उनकों पढ़ाई की मुय धारा में वापस लाने के लिए डोर-डू-डोर अभियान चलाया जा रह है, ताकि सरकारी स्कूलों के नामांकन में इजाफा हो।
मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर