दौसा: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी जीप पेड़ से टकराई, 4 की मौत
वहीं इधर… बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले चालक ने फांसी लगाईजयपुर। करधनी इलाके में स्कूली बच्चों की जान आफत में डालने वाले बस चालक ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। जिस समय उसने फांसी लगाई वह शराब के नशे में था। मामले की जांच कर रही करधनी थाना पुलिस ने बताया कि असलम ने शनिवार सवेरे भी तीस से ज्यादा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल दी थी। वह शराब पीकर बस चला रहा था और सरना डूंगर इलाके के पास उसकी बस पलट गई। उसे गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था। लेकिन रविवार को उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और फांसी लगा ली। परिजनों का कहना था कि उसने पहले भी शराब के नशे में जान देने की कोशिश की थी। वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।