राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के पूर्व घोषित परिणाम के तहत तीन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (main exam) के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया है। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि सहायक अभियंता (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (assistant engineer exam) के 18 जुलाई को घोषित परिणाम के तहत तीन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अस्थाई (temprarory) रूप से सफल घोषित किया गया है।
आयोग ने प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) (headmaster secondary school) की विचारित सूची के तहत अस्थाई रूप से सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के वर्गवार कट ऑफ माक्र्स (cut of marks) जारी कए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) परीक्षा 2 सिंतबर 2018 को कराई गई थी। पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 19 जुलाई को जारी की गई थी। सरिता कुमारी बनाम राज्य और अन्य में उच्च न्यायालय ने 2 सितंबर को आदेश जारी किए। इसकी अनुपालना में आयोग ने विचारित सूची के तहत अस्थाई रूप से सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के वर्गवार कट ऑफ माक्र्स जारी किए हैं।