scriptRising Rajasthan: अजमेर शहरवासियों के लिए खुशखबरी, नए साल में 15 हजार लोगों को मिल सकेगा रोजगार, जानिए किन क्षेत्रों में मिलेगा अवसर | Rising Rajasthan Ajmer Residents 15,000 Job Opportunities 2025 Explore Sectors Offering Employment | Patrika News
अजमेर

Rising Rajasthan: अजमेर शहरवासियों के लिए खुशखबरी, नए साल में 15 हजार लोगों को मिल सकेगा रोजगार, जानिए किन क्षेत्रों में मिलेगा अवसर

Ajmer News: जिला उद्योग केन्द्र के विभिन्न प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार लोगों को रोजगार का दावा किया गया है।

अजमेरDec 04, 2024 / 11:52 am

Alfiya Khan

rising rajasthan

file photo

Global Investment Summit 2024: अजमेर। अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित एक होटल में गत आठ नवम्बर को हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को एक माह होने जा रहा है। जिसमें करीब 14 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू किए गए हैं। लेकिन इसके रोजगार की शक्ल लेने में फिलहाल वक्त लगेगा। निवेशकों के सक्रिय होने के बाद अगले साल में जिले में करीब 15 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है।

बड़ा निवेशक बना एडीए

12 हजार करोड़ के रोजगार अजमेर विकास प्राधिकरण के जरिए दिए जाने हैं। इसमें होटल रिसॉर्ट इंडस्ट्री व पर्यटन से जुड़े उपक्रम व आवासीय योजनाएं प्रमुख हैं। इसके जरिए साढ़े चार हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। जिला उद्योग केन्द्र के विभिन्न प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार लोगों को रोजगार का दावा किया गया है। हालांकि निवेश राशि साढ़े तीन हजार करोड़ से अधिक है। खनन, सोलर, एग्रो व फूड प्रोसेसिंग, आदि क्षेत्रों में एमओयू किए गए हैं। प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से लगभग साढ़े पंद्रह हजार लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।
यह भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान में दिखेगी वंदेभारत-नमो मेट्रो-अमृत भारत ट्रेन की झलक, बताएंगे जयपुर स्टेशन का री-डवलपमेंट प्लान

अजमेर जिले में निवेश के प्रस्ताव

मार्बल ग्रेनाइट, सोलर, आईटी इंडस्ट्री, एग्रो प्रोसेसिंग, खनिज उद्योग, होटल और रिसॉर्ट, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, माइनिंग और स्वास्थ्य सेवाओं, टेक्सटाइल आदि शामिल हैं।

rising rajasthan

एक जिला एक उत्पाद

मार्बल/ग्रेनाइट सेक्टर में सर्वाधिक एमओयू मिले हैं। एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी किशनगढ़ जिले की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यहां निवेश से नए रोजगार सृजित होंगे।

Hindi News / Ajmer / Rising Rajasthan: अजमेर शहरवासियों के लिए खुशखबरी, नए साल में 15 हजार लोगों को मिल सकेगा रोजगार, जानिए किन क्षेत्रों में मिलेगा अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो