scriptमेयो कॉलेज में पढ़े थे अभिनेता ऋषि कपूर, कई बार आए थे अजमेर | Rishi kapoor: Rishi's Remembrance for Mayo college ajmer | Patrika News
अजमेर

मेयो कॉलेज में पढ़े थे अभिनेता ऋषि कपूर, कई बार आए थे अजमेर

पिता और मशहूर अभिनेता-निर्माता राज कपूर ने यहां दाखिला कराया था।

अजमेरApr 30, 2020 / 12:33 pm

raktim tiwari

rishi kapoor in mayo

rishi kapoor in mayo

रक्तिम तिवारी/अजमेर। बॉबी, प्रेमरोग, रफूचक्कर जैसी यादगार फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर की अजमेर से भी यादें जुड़ी हैं। चिंटू के उपनाम से पहचाने जाने वाले ऋषि कपूर कई बार अजमेर आए थे। उनकी यादें आज भी लोगों से जुड़ी हैं।

दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि ऋषि कपूर साल 2006-07 में फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग के दौरान अजमेर आए थे। फिल्म निर्देशक विपुल शाह और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी उनके साथ आई थीं। बॉलीवुड के बड़े स्टार होने के बावजूद ऋषि बेहद सहज और संजीदा थे।

दरगाह जियारत के दौरान प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ जुट गई, लेकिन ऋषि कतई परेशान नहीं हुए। उन्होंने सहजता से प्रशंसकों का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। हालांकि कैटरीना के मिनी स्कर्ट पहनने और दरगाह में शूटिंग करने पर काफी विवाद हुआ था।

कुछ दिन पढ़े थे मेयो कॉलेज में
मेयो के पूर्व उपाचार्य रमेश शाह ने बताया कि ऋषि कपूर ने 1961-62 में मेयो में भी पढ़े थे। लेखक इंदर राज मल्होत्रा के कहने पर उनके पिता और मशहूर अभिनेता-निर्माता राज कपूर ने यहां उनका दाखिला करवाया था। ऋषि कॉल्विन हाउस के छात्र थे, लेकिन छह महीने में तबीयत खराब होने पर वे वापस मुंबई लौट गए। बाद में उनका दाखिला मुंबई के कैम्पियन स्कूल में कराया गया। उस वक्त मेयो कॉलेज में जेटीएम गिब्सन प्राचार्य थे।

काफी चुलबुले थे ऋषि
ऋषि कपूर के साथ पढ़े महेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि वे छह महीने ही मेयो में रहे। वे काफी चुलबुले थे। अभिनेत्री नूतन के भाई जयदीप समर्थ भी उनके साथ पढ़ते थे। अजमेर से जाने के बाद ऋषि मेयो से जुड़े रहे थे। वे कई बार शूटिंग और दरगाह जियारत के दौरान यहां आते रहे थे। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय के 90 के दशक में मेयो कॉलेज में पढ़ने के वक्त ऋषि कपूर मेयो कॉलेज आए थे। यह जानकारी मिलते ही बीकानेर पवेलियन पर छात्रों और शिक्षकों की भीड़ जुट गई थी।

Hindi News / Ajmer / मेयो कॉलेज में पढ़े थे अभिनेता ऋषि कपूर, कई बार आए थे अजमेर

ट्रेंडिंग वीडियो