scriptपटवारियों की हड़ताल से अटके काम, जारी नहीं हो रहे प्रमाण-पत्र. .सीमा ज्ञान में व्यवधान | patwar sangh hadtal | Patrika News
अजमेर

पटवारियों की हड़ताल से अटके काम, जारी नहीं हो रहे प्रमाण-पत्र. .सीमा ज्ञान में व्यवधान

बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा धरना अजमेर. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के निस्तारण नहीं होने के विरोध में तीन दिन से चल रहा धरना व सामूहिक कार्य बहिष्कार बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पटवारियों की हड़ताल के चलते राजस्व रिकॉर्ड संबंधी कार्य, कृषि योजनाएं व खाद्य सुरक्षा […]

अजमेरJan 15, 2025 / 10:53 pm

Dilip

patwar sangh hadtal

patwar sangh hadtal

बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

अजमेर. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के निस्तारण नहीं होने के विरोध में तीन दिन से चल रहा धरना व सामूहिक कार्य बहिष्कार बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
पटवारियों की हड़ताल के चलते राजस्व रिकॉर्ड संबंधी कार्य, कृषि योजनाएं व खाद्य सुरक्षा योजनाओं के काम अटक गए हैं। आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह काम हो रहे प्रभावित
नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, राजस्व वसूली, पत्थरगढ़ी, नक्शा तरमीम, भूमि विभाजन, भूमि आवंटन, प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अतिक्रमण निस्तारण, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य ।
पटवार संघ अजमेर जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि अजमेर में तहसील मुख्यालय पर पटवारी हिम्मत सिंह रावत, पप्पू सिंह रावत, कृष्ण यादव, चंद्रकांता शर्मा, देवेश मीना, ममता शर्मा, सुनीता रावत,आदि पटवारी धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।

Hindi News / Ajmer / पटवारियों की हड़ताल से अटके काम, जारी नहीं हो रहे प्रमाण-पत्र. .सीमा ज्ञान में व्यवधान

ट्रेंडिंग वीडियो