तबादला सूची (transfer list) के अनुसार पंकज कुमार को तहसीलदार अरनोद -प्रतापगढ़ केशव सिंह चौहान को तहसीलदार ऋषभदेव हुकुम कंवर को तहसीलदार अजमेर वीरभद्र सिंह को तहसीलदार पीपलखूंट प्रतापगढ़ प्रदीप कुमार को तहसीलदार आहोर जालोर हीर सिंह चारण को तहसीलदार नादौती करौली वेद प्रकाश को तहसीलदार पदमपुर गंगानगर विजय सिंह राजपुरोहित को तहसीलदार रेवदर सिरोही ओम प्रकाश सोनी को उपनिवेशन तहसील जैसलमेर भरत लाल कटारा को तहसीलदार कोटकासिम अलवर लगाया गया है ।
गिरधर सिंह मीणा को तहसीलदार सैंपऊ -धौलपुर पुरुषोत्तम लाल को तहसीलदार बाड़ी- धौलपुर रामधन महावर को तहसीलदार रैणी अलवर मुकेश चंद मीणा को तहसीलदार धरियावद किशन मुरारी मीणा को तहसीलदार मलारना डूंगर धनराज मीणा को तहसीलदार वजीरपुर महावीर प्रसाद बाकोलिया को तहसीलदार राजगढ़ -चुरू चिरंजी लाल शर्मा को तहसीलदार सिकराय बाबू लाल यादव को तहसीलदार कुम्हेर ललित कुमार पुरोहित को तहसीलदार सरवाड़ सुभाष चंद हिमानी को तहसीलदार जेडीए जयपुर भेराराम को तहसीलदार उपनिवेशन मोहनगढ़ प्रथम के पद पर लगाया गया है ।
read more:
बीसलपुर बांध : अब तीन गेट से पानी की निकासी इसी प्रकार प्रभु दयाल व्यास को डीडवाना दयानंद रूयल को कुचामन लक्ष्मी नारायण सिंह को भिंडर भगवतशरण त्यागी को तहसीलदार भू अभिलेख धौलपुर गोपाल सिंह हाडा को सवाई माधोपुर सोहनलाल कुम्हार को तहसीलदार भू अभिलेख कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा महेंद्र मीणा को कामा घसीडयाराम बेरवा को भुसावर नईमुद्दीन को सांगोद हनुमान प्रसाद मीणा को उनियारा भारत भूषण दीक्षित को नगर त्रिलोक चंद गुप्ता को विराटनगर हनुमान सिंह देवल को कोलायत कृष्णा राम चौधरी को मांडल कैलाश चंद्र नायक को पीपलू मनसुख राम डामोर को नाथद्वारा बसंत सिंह मीणा को कपासन सुरेंद्र कुमार को मारवाड़ जंक्शन लगाया गया है ।
read more:
आय के बढ़ाने के लिए 16 साल बाद याद आया परिपत्र माधोराम पुरोहित को देसूरी ध्यानचंद दलाल को राजसमंद रामनिवास मीणा को कानोड़ गोपाल लाल बंजारा को गढ़ी ओमप्रकाश शर्मा को फागी योगेश अग्रवाल को जेडीए जयपुर ओम प्रकाश जैन को जिला चुरू नरेंद्र सिंह सोलंकी को लसाडिया निरभाराम कांडेचा देचू नरेंद्र सिंह को मांगरोल गजानंद जांगिड़ को भूअभिलेख बूंदी सुरेंद्र प्रकाश शर्मा को शाहबाद राजेंद्र मीणा को अटरू नरेंद्र कुमार औदीच्य को बडग़ांव -उदयपुर विनीता स्वामी को दूनी जोध सिंह को गुडामालानी भागीरथ राम को धोरीमन्ना पितांबर दास राठी को नागौर कालूराम रेगर को गनोडा राम सिंह को उच्चेन बृजेश कुमार को जेतारण सुबोध सिंह चारण को बांसवाड़ा सुरेश कुमार हरसोलिया को पीसांगन व महावीर को रावतभाटा तहसीलदार जबकि स्वाति गुप्ता को उप पंजीयक हनुमानगढ़ व सूरजभान बिश्नोई को वन बन्दोबस्त अधिकारी जोधपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।