scriptREET Answer Key 2022: रीट-2022 की उत्तर कुंजी जारी, यहां पर करें चेक | REET 2022 Answer Key released reet exam 2022 | Patrika News
अजमेर

REET Answer Key 2022: रीट-2022 की उत्तर कुंजी जारी, यहां पर करें चेक

REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गत 23 और 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 की उत्तर कुंजी रीट की वेबसाइट www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है।

अजमेरAug 18, 2022 / 10:11 pm

Kamlesh Sharma

REET 2022 Answer Key released reet exam 2022

REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गत 23 और 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 की स्तर प्रथम (प्रथम पारी) एवं स्तर द्वितीय (द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पारी) के प्रश्न पत्रों की प्रोविजनल उत्तर कुंजी रीट की वेबसाइट www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है।

अजमेर। REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गत 23 और 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 की स्तर प्रथम (प्रथम पारी) एवं स्तर द्वितीय (द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पारी) के प्रश्न पत्रों की प्रोविजनल उत्तर कुंजी रीट की वेबसाइट www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षार्थी प्रश्न के उत्तर आपत्ति को लेकर निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से मय अधिकृत प्रमाण एवं फीस जमा करवाकर आपत्ति 25 अगस्त रात्रि 12 बजे तक अपलोड कर सकेंगे।

ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। रीट की समन्वयक और शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से आपत्ति के संबंध में दिए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों के होने चाहिएं अर्थात गाईड, पासबुक आदि से नहीं होने चाहिए।

यह भी पढ़ें

REET Answer Key 2022: इंतजार हुआ खत्म, जानिए कब जारी होगी Reet 2022 परीक्षा की उत्तर कुंजी

दोनों स्तर के अभ्यर्थी को अपने परीक्षा स्तर के चयन के बाद प्रत्येक स्तर के लिए पृथक-पृथक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवानी होगी। अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न पर एक बार ही आपत्ति कर सकता है।

Hindi News / Ajmer / REET Answer Key 2022: रीट-2022 की उत्तर कुंजी जारी, यहां पर करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो