पुलिस उप अधीक्षक(उत्तर) रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले में वारदात अंजाम देने वाले राजसमन्द, भीम, इंडिया की तलाई निवासी कालू सिंह रावत(24), गोरधन सिंह रावत(18), नरेश भांड(25) व ब्यावर के जवाजा, कोटड़ा, कादेड़ा मानावास निवासी अनिल सिंह रावत (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया। आरोपी काम की तलाश में बेंगलूरु गए थे। लौटते समय ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने साजिश रची।
ब्यावर से खरीदे थे 3 बैग
पड़ताल में यह भी सामने आया कि गोरधन के आने के बाद उन्होंने वारदात अंजाम देने के लिए सब्बल , जैक, फनर, ब्लेड, लोहे का पंच, धारदार चाकू व सोना-चांदी भरने के लिए तीन बड़े बैग ब्यावर से खरीदे। मोबाइल फोन से सिमकार्ड निकालने के बाद शाम को बाइक पर अजमेर आ गए। यहां सर्राफा बाजार में रेकी के पश्चात रेलवे स्टेशन पर सो गए। रात डेढ़ बजे नया बाजार पहुंचे। जहां दो जने नजर रख रहे थे तो दो शटर का ताला तोड़ने में लगे थे।
पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि हथियारबंद नकबजनों को दबोचने में कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल कैलाशचन्द, सिपाही गोरधन, रामप्रकाश, लोकेशकुमार, राधेश्याम ने रात में मुस्तैदी से ड्यूटी अंजाम दी। प्रत्येक को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया है।