सुबह धूप निकलते ही मौसम में गर्माहट हो गई। दोपहर होते-होते धूप तीखी हो गई। लोग छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए। गर्मी के चलते लोगों को पंखे चलाकर बैठना पड़ा। हवा में घुली गर्माहट ने भी परेशान किया। शाम तक कमोबेश यही हाल रहा। आसमान में छिटपुट बादलों की टुकड़ियां भी मंडराई।
बीते सप्ताह दो-तीन दिन तक बादल छाने और तेज बरसात से तापमान में गिरावट हुई थी। हवा में भी ठंडक होने से गर्मी से कुछ राहत मिली थी। पारा 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया था। अब फिर से गर्माहट बढ़ गई है। सूरज के तेवर तीखे रहने से पारे में लगातार बढ़ोतरी होने के आसार हैं।