script‘देवराज’ नाम सार्थक : 10 हजार का सरकारी पुरस्कार लेने से किया मना, बोला मैंने निभाया फर्ज… | Rajasthan News : Chief Minister's Ayushman Life Saving Scheme in ajmer | Patrika News
अजमेर

‘देवराज’ नाम सार्थक : 10 हजार का सरकारी पुरस्कार लेने से किया मना, बोला मैंने निभाया फर्ज…

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सड़क पर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले ‘देवराज’गुर्जर ने सरकार की ओर से मिलने वाली 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि लेने के इंकार कर हाथ जोड़ते हुए कहा यह मेरा कर्त्तव्य और फर्ज था।

अजमेरDec 27, 2024 / 03:15 pm

Kamlesh Sharma

Devraj
अजमेर। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सड़क पर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले ‘देवराज’गुर्जर ने सरकार की ओर से मिलने वाली 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि लेने के इंकार कर हाथ जोड़ते हुए कहा यह मेरा कर्त्तव्य और फर्ज था।

संबंधित खबरें

सरकार की योजना अच्छी है लेकिन मैं यह प्रोत्साहित राशि नहीं ले सकता। समाज के हर व्यक्ति का फर्ज होना चाहिए कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह के दौरान गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव ने देवराज को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
देवराज गुर्जर को यह सम्मान मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षक योजना के तहत दिया गया है। इस योजना में 10 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप देने का प्रावधान है, लेकिन देवराज ने अस्पताल आने से पूर्व ही शर्त रख दी कि वह सम्मान तो प्राप्त कर लेगा मगर 10 हजार रुपए की राशि नहीं लेगा। उसने बताया कि सरकार जब घायलों का जीवन बचाने के लिए सोच सकती है तो हमारा भी कोई फर्ज है।
हम भी समाज के बीच से आए हैं, हमें अपनी सोच को विकसित करने की जरूरत है। जीवन में सेवा पैसे से नहीं अपने मन से करनी चाहिए। गौरतलब है कि देवराज ने विगत 28 नवंबर को दो घायल व्यक्तियों को सड़क से उठाकर चिकित्सालय पहुंचाया था।

चिकित्साधिकारियों, कार्मिकों की बैठक

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना (गुड सेमेरिटन योजना) के तहत ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आपातकालीन सेवाओं के चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। योजना के दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। बैठक में प्रधानाचार्य डॉ सामरिया अधीक्षक डॉ खरे,उप अधीक्षक डॉ यादव,सीएमओ, नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग इंचार्ज एवं आपातकालीन सेवा के सभी कार्मिक मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / ‘देवराज’ नाम सार्थक : 10 हजार का सरकारी पुरस्कार लेने से किया मना, बोला मैंने निभाया फर्ज…

ट्रेंडिंग वीडियो