scriptशर्मनाक : बिल्डर और उसके दोस्त ने दलित महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार | Builder and his friend held a Dalit woman hostage and sexually exploited her | Patrika News
अजमेर

शर्मनाक : बिल्डर और उसके दोस्त ने दलित महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार

अश्लील फोटो वीडियो से करते रहे ब्लैकमेल, वारदात में घातक नशीले पदार्थ का किया इस्तेमाल

अजमेरDec 30, 2024 / 09:03 am

manish Singh

बिल्डर और उसके दोस्त ने दलित महिला को बंधक बनाकर किया देहशोषण

बिल्डर और उसके दोस्त ने दलित महिला को बंधक बनाकर किया देहशोषण

अजमेर(Ajmer News). स्पा सेंटर पर मिली दलित युवती को नौकरी का झांसा देकर अजमेर के बिल्डर व उसके साझेदार ने बंधक बनाकर अजमेर व जोधपुर में बलात्कार किया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर ना केवल देहशोषण किया बल्कि अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपियों ने उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।प्रकरण में अनुसंधान वृत्ताधिकारी रूद्र प्रकाश शर्मा कर रहे है।

पहले दिया नौकरी का झांसा

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि वह जोधपुर के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। जहां सितम्बर 2024 में जोधपुर के बीजेएम निवासी परवेश बावेजा से उसकी मुलाकात हुई। वह उससे मोबाइल पर बात करने लगा। उसने उसे खुद को अजमेर में रंगोली आशियाना का चेयरमैन बताते हुए अजमेर चलने के लिए कहा। उसे कम्पनी में मैनेजर बनाने का सब्जबाग दिखाया। विश्वास कर 20 सितम्बर को परवेश बावेजा व उसके मैनेजर सुमित के साथ अजमेर आ गई। उसके साथ उसकी बेटी भी थी। उसे रंगोली आशियाना के फ्लैट में रोका। दूसरे दिन परवेश उसके फ्लैट पर आया और पूरे स्टाफ से मिलवाया। उसे नया मोबाइल फोन दिलवाया। उसी दिन परवेश उसे गेस्ट हाउस में लेकर गया। वहां पर जूस रखा था। जूस पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जहां परवेश ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे होश आया तो आरोपी ने फिर बलात्कार किया। परवेश ने उसे पत्नी का दर्जा देने व उसकी बेटी को पढ़ाई का खर्च उठाने का झांसा देकर देहशोषण किया।

मादक पदार्थ खिलाकर बलात्कार

पीडि़ता ने बताया कि परवेश ने उसके साथ 45 दिन तक बलात्कार किया। फिर उसने जोधपुर में अपने साझेदार कमल गुप्ता के पास जाने के लिए कहा। इनकार पर आरोपी ने फोटो व वीडियो वायरल की धमकी दी। वह 4 नवम्बर को जोधपुर आ गई। कमल 30 नवम्बर को अपने घर ले गया। जहां उसने उसे गुटखे के साथ एमडी ड्रग दे दिया। रातभर उसका देहशोषण किया। आरोपी 7-8 दिन तक उसे घर ले जाता और ड्रग खिलाकर देहशोषण करता था। आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाए।

Hindi News / Ajmer / शर्मनाक : बिल्डर और उसके दोस्त ने दलित महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो