scriptRain : लोग सो रहे थे गहरी नींद में , आधी रात को अचानक खुल गए खिडक़ी- दरवाजे- video | Rain : weather change in ajmer | Patrika News
अजमेर

Rain : लोग सो रहे थे गहरी नींद में , आधी रात को अचानक खुल गए खिडक़ी- दरवाजे- video

आधी रात के बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश मौसम में खाया पलटा कई जगह टीन शेड गिरे बिजली गुल

अजमेरMay 06, 2020 / 12:21 pm

Preeti

Rain : लोग सो रहे थे गहरी नींद में , आधी रात को अचानक खुल गए खिडक़ी- दरवाजे

Rain : लोग सो रहे थे गहरी नींद में , आधी रात को अचानक खुल गए खिडक़ी- दरवाजे



अजमेर . शहर में मंगलवार आधी रात के बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया इस दौरान तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। आकाश में बिजली कडक़ती रही । कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई । हवा के वेग से कई टीन टप्पर उड़ गए , पेड़ की टहनियां टूट गई। कुछ स्थानों पर बिजली गुल होने के भी समाचार हैं ।
यह भी पढ़ें

रह रहे थे जयपुर पता लिखवाया अजमेर का, इसलिए जयपुर का पॉजिटिव जुड़ा अजमेर के खाते में

अंधड़ के दौरान शहर के अधिकतर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे तेज हवा से मकान की खिड़कियां और गेट की आवाज से लोगों की नींद खुली । अंधड़ से जगह-जगह कचरे के ढेर बन गए । अजमेर जिला मुख्यालय के अलावा पीसांगन, भिनाय, विजयनगर, नसीराबाद में भी रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई । कई जगह पेड़ गिरे । बिजली के तार टूटने से बिजली गुल हो गई ।

Hindi News / Ajmer / Rain : लोग सो रहे थे गहरी नींद में , आधी रात को अचानक खुल गए खिडक़ी- दरवाजे- video

ट्रेंडिंग वीडियो