scriptRajasthan News-जल संसाधन मंत्री के गांव की जलापूर्ति में लगा रहे सेंध | Ra: Water resources minister's village is facing water supply dent | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News-जल संसाधन मंत्री के गांव की जलापूर्ति में लगा रहे सेंध

Expose News-गगवाना-लाडपुरा पुलिया के पास राइजिंग लाइन से पानी चोरीट्रांसपोर्ट कम्पनी समेत कई जगह हो रही है पानी की चोरी

अजमेरOct 06, 2024 / 03:02 pm

manish Singh

जल संसाधन मंत्री के गांव की जलापूर्ति में लगा रहे सेंध

गगवाना-लाडपुरा पुलिया के निकट जलदाय विभाग की राइजिंग लाइन में जोड़ा गया जल कनेक्शन पाइप। पत्रिका

मनीष कुमार सिंह

अजमेर(Ajmer News). ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में पानी पहुंचे या ना पहुंचे लेकिन रसूखदारों के ठिकाने तर रहते हैं। हालांकि मामला तब गंभीर हो जाता है जब पानी की चोरी हो और वो भी प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के गांव जाती मुख्य पाइप लाइन में सेंध लगाकर।

कर रहे पानी की चोरी

मामला किशनगढ़-अजमेर राजमार्ग पर गगवाना-लाडपुरा पुलिया से जुड़ा है। राजमार्ग पर पुलिया के नीचे से बीसलपुर पेयजल सप्लाई की राइजिंग लाइन (मुख्य लाइन) गुजर रही है। इसी लाइन से जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के मुहामी गांव समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव जुड़े हैं। ग्रामीण इलाके में जा रही पाइप लाइन से भले ही ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा, लेकिन पुलिया से सटे गगवाना गांव में स्थित ट्रांसपोर्ट कम्पनी में 24 घंटे पेयजल सप्लाई हो रही है। कम्पनी संचालक कैबिनेट मंत्री के गांव जा रही राइजिंग लाइन में सेंध लगाकर दिन-रात पानी की चोरी कर रहा है।
जल संसाधन मंत्री के गांव की जलापूर्ति में लगा रहे सेंध
राइजिंग लाइन से ट्रांसपोर्ट कम्पनी में जा रहा पेयजल कनेक्शन।

चल रहा है मिलीभगत का ‘खेल’

ग्रामीण इलाके में बीसलपुर की राइजिंग लाइन में सेंध लगाने में मिलीभगत का खेल है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने पेयजल लाइन में सेंध लगाने के लिए ना केवल सर्विस लेन काट दी बल्कि पुलिया के नीचे बने ड्रेनेज सिस्टम को भी कई जगह से तोड़ा गया है। इसके लिए नाले के फेरो कवर तोड़ दिए। जहां बाद में पत्थर व प्लास्टिक के कट्टे ठूंस कर समतल करने की कोशिश की गई।

इनका कहना है…

राइजिंग लाइन से कनेक्शन लेना गलत है। हाल में नरवर गांव में कनेक्शन कांटे हैं। तबादला होकर आया हूं। किसी ने कनेक्शन ले रखा है तो काट दिया जाएगा।-सुनील, एक्सईएन, बीसलपुर परियोजना अजमेर (ग्रामीण)

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News-जल संसाधन मंत्री के गांव की जलापूर्ति में लगा रहे सेंध

ट्रेंडिंग वीडियो