अजमेर

पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

Pushkar Mela 2024: पुंगनूर नस्ल की गाय को पुष्कर मेले में लेकर आए अभिनव तिवारी कहते हैं कि ये इतनी छोटी है कि इन्हें गोद में उठाकर भी आप घूम सकते हैं। इतना ही नहीं इन गायों को लेकर धार्मिक मान्यताएं भी खूब हैं।

अजमेरNov 12, 2024 / 06:01 pm

Supriya Rani

Pushkar Mela 2024: पुष्कर मेले का आगाज हो चुका है जो 17 नवंबर तक चलेगा। इस मेले में आपको ऊंटों के करतब समेत कई तरह के पशुओं की झलक देखने को मिलेगी। सामान्य नस्ल के पशुओं से हटकर इनकी अपनी खासियत है जिस वजह से इनका दाम खूब ज्यादा करोड़ों में तय किया जाता है। देश-विदेश से सैलानी पुष्कर पशु मेला घूमने आते हैं। करोड़ों रुपए में यहां पशुओं की बोली लगती है।
इस बार भी कई पशु आर्कषण का केंद्र बने हुए हैं। इस बार पुंगनूर नस्ल की गाय भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसकी खासियत है कि यह दुनिया की सबसे कम ऊंचाई की गाय है। ये गाय सिर्फ प्रदर्शनी के लिए यहां लाई गई है। बता दें कि सबसे पहले पुंगनूर नस्ल की गाय तब चर्चा का विषय बनी जब जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के दौरान पीएम मोदी से सोशल मीडिया पर इन्हें चारा खिलाते हुए वीडियो साझा किया था।

पुंगनूर नस्ल की गाय इसलिए है खास

ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे कम ऊंचाई की गाय है। 17 से 24 यानी 3 फीट लंबी इन गायों की कीमत 2 से 10 लाख रुपए होती है। ये रोजाना 5 लीटर तक दूध देती है। बाजार में इन गायों की दूध की कीमत 1000 रुपए से शुरू है। पुंगनूर नस्ल की गाय को पुष्कर मेले में लेकर आए अभिनव तिवारी कहते हैं कि ये इतनी छोटी है कि इन्हें गोद में उठाकर भी आप घूम सकते हैं। इतना ही नहीं इन गायों को लेकर धार्मिक मान्यताएं भी खूब हैं।

ये है धार्मिक मान्यताएं

पुंगनूर नस्ल की गायों को लेकर धार्मिक मान्यता है कि अमृत प्राप्ति के लिए जब देव-दावनों ने मिलकर समुद्र मंथन किया था तो अमृत निकलने से पहले कई दुर्लभ चीजें भी उनमें से निकली थी। इसी दौरान सुरभि गाय भी निकली जिसे कामधेनु गाय भी कहते हैं। आंध्र के लोग मानते हैं कि पुंगनूर नस्ल की गाय वहीं सुरभि गाय है। लोगों के मुताबिक, उस समय इस गाय की ऊंचाई 10 फीट थी जो समय के साथ 7 फीट छोटी हो गई।
यह भी पढ़ें

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज, 1500 के खाता है हर दिन ड्राई फ्रूट्स, 23 करोड़ है कीमत

#पुष्कर मेला में अब तक

नहर की मरम्मत पूरी, हुई टेस्टिंग, पहुंचा पानी

सागौन जब्ती के बाद जांच में वनकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

स्वच्छ ऊर्जा सुधार पाएगी वायुमंडल की सेहत को, कदमताल काफी नहीं

अडानी समूह के साथ हमारा कोई प्रत्यक्ष या व्यावसायिक संबंध नहीं : सेंथिल बालाजी

OMG… जिला अस्पताल, एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन नवजात

जमीन बेचकर सूर्यकुंड का निर्माण मामला में, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

चितलापाक्कम झील पर बने जनसुविधा पर ताला, खोलने की मांग

तत्काल टिकट बुकिंग के समय हैंग हो रहे हैं IRCTC पोर्टल और ऐप

पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज, 1500 के खाता है हर दिन ड्राई फ्रूट्स, 23 करोड़ है कीमत

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.