अजमेर

Pushkar Mela 2024: देवउठनी एकादशी पर पुष्कर में बढ़ी रौनक, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में डुबकी

Pushkar Mela 2024: आज से पुष्कर में सामाजिक समरसता के साथ धार्मिक पुष्कर मेले का आगाज हो चुका है।

अजमेरNov 12, 2024 / 02:03 pm

Supriya Rani

Pushkar News: कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी तिथि के अवसर पर आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा के साथ ही जगत पिता ब्रह्मा का धार्मिक पुष्कर मेला शुरू हो गया है। आगामी 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा तिथि तक लाखों श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पंचतीर्थ महास्नान करेंगे।
आज मंगलवार को प्रातः गायत्री शक्तिपीठ संस्थान के सामने से मेला मैदान तक आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन किया गया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सभापति कमल पाठक, मेला मजिस्ट्रेट गौरव मित्तल सहित जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में निकलने वाली इस धार्मिक आध्यात्मिक पदयात्रा के दौरान संत महंतों का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
श्रद्धालु कार्तिक प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर संतो-महंतों का आशीर्वाद लेने बड़ी तादाद में पहुंचे। आज से पुष्कर में सामाजिक समरसता के साथ धार्मिक पुष्कर मेले का आगाज हो चुका है। प्रात: काल यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए। मेला मैदान पहुंचने पर पदयात्रा में शामिल संतों, महंतों का स्वागत किया गया। बता दें कि आज कार्तिक मास की एकादशी पर पुष्कर सरोवर में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला आगामी 15 नवंबर तक जारी रहेगा।

चार दिनों का महा स्नान

पुष्कर मेले का धार्मिक स्नान कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तिथि तक 5 दिनों का होता है लेकिन इस बार चतुर्दशी तिथि क्षय होने के कारण यह पंच तीर्थ स्नान चार दिनों का ही होगा। इन पांच दिनों की अवधि में पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर संतों- महंतों के डेरे लगे रहेंगे।

सरोवर के घाटों पर पर्याप्त रोशनी

पुष्कर सरोवर में कार्तिक माह में स्नान के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य घाटों पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से गहरे पानी में संकेतक के रूप में लाल झंडिया लगाई गई है। पुष्कर सरोवर के घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा घाटों पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों की टुकडियां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगी। गहरे पानी से संभावित हादसे को टालने के लिए सरोवर के मुख्य घाटों पर तीन नाव तैनात रहेंगी। इसके अलावाकस्बे में जगह-जगह सार्वजनिक उद्बोधन तंत्र की व्यवस्था भी की गई है।
यह भी पढ़ें

फर्जीवाड़े को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एक्शन में, SOG को सौंपी इन अभ्यार्थियों की सूची, अध्यक्ष आलोक राज ने कही ये बात

#पुष्कर मेला में अब तक

नहर की मरम्मत पूरी, हुई टेस्टिंग, पहुंचा पानी

सागौन जब्ती के बाद जांच में वनकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

स्वच्छ ऊर्जा सुधार पाएगी वायुमंडल की सेहत को, कदमताल काफी नहीं

अडानी समूह के साथ हमारा कोई प्रत्यक्ष या व्यावसायिक संबंध नहीं : सेंथिल बालाजी

OMG… जिला अस्पताल, एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन नवजात

जमीन बेचकर सूर्यकुंड का निर्माण मामला में, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

चितलापाक्कम झील पर बने जनसुविधा पर ताला, खोलने की मांग

तत्काल टिकट बुकिंग के समय हैंग हो रहे हैं IRCTC पोर्टल और ऐप

पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज, 1500 के खाता है हर दिन ड्राई फ्रूट्स, 23 करोड़ है कीमत

Hindi News / Ajmer / Pushkar Mela 2024: देवउठनी एकादशी पर पुष्कर में बढ़ी रौनक, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में डुबकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.