scriptरोडवेज से तीन गुना अधिक किराया वसूल रहे निजी बस ऑपरेटर | pushkar mela | Patrika News
अजमेर

रोडवेज से तीन गुना अधिक किराया वसूल रहे निजी बस ऑपरेटर

– पुष्कर मेले के लिए रोडवेज ने लगाई 50 अतिरिक्त बसें – रोडवेज में 10-12 रुपए किराया, निजी बस वाले वसूल रहे 30 से 50 रुपए अजमेर. मंगलवार को कार्तिक एकादशी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पुष्कर मेले के आगाज के साथ श्रद्धालुओं की आवक तेज हुई है। पुष्कर मेले के लिए रोडवेज ने 50 बसों […]

अजमेरNov 12, 2024 / 10:24 pm

Dilip

pushkar mela

pushkar mela

– पुष्कर मेले के लिए रोडवेज ने लगाई 50 अतिरिक्त बसें

– रोडवेज में 10-12 रुपए किराया, निजी बस वाले वसूल रहे 30 से 50 रुपए

अजमेर. मंगलवार को कार्तिक एकादशी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पुष्कर मेले के आगाज के साथ श्रद्धालुओं की आवक तेज हुई है। पुष्कर मेले के लिए रोडवेज ने 50 बसों का अतिरिक्त बेड़ा लगाया है। जबकि केन्द्रीय बस स्टैंड के बाहर से निजी बस ऑपरेटर खुले आम सवारियां ले रहे हैं। निजी बस ऑपरेटर रोडवेज के मुकाबले चार गुना अधिक किराया वसूल कर रहे हैं। रोडवेज में 10 रुपए पुष्कर जाने व 12 रुपए वापसी का किराया निर्धारित है। लेकिन निजी ऑपरेटर 30 से 50 रुपए सवारी किराया वसूल रहे हैं।अजमेर डिपो ने पुष्कर मेले के यात्रीभार को देखते हुए विभिन्न जिलों से 50 से अधिक अतिरिक्त बसें लगाई हैं। यह बसें 24 घंटे चल रही हैं। औसतन रोजाना करीब 4 से 5 हजार यात्री रोडवेज से पुष्कर आ-जा रहे हैं। जबकि इससे दुगने यात्री निजी बसों से जा रहे हैं। आरटीओ, पुलिस व प्रशासन की अनदेखी के चलते निजी बसों में तीन गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।
बस स्टैंड के बाहर समानांतर बस अड्डा

पुराने लोक सेवा आयोग भवन के बाहर पुष्कर के लिए निजी बसों का अड्डा बना हुआ है। यहीं बसों में सवारियां ली जाती हैं और उतारी जा रही हैं। इससे यहां रोजाना जाम के हालात हैं। यातायात पुलिस भी कोी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही।इनका कहना हैरोडवेज की 50 से अधिक बसें पुष्कर मेले में लगाई गई हैं। पुष्कर जाने का किराया 10 रुपए व लौटने का किराया 12 रुपए है। 24 घंटे बसों का संचालन है। 16 नवम्बर तक यही व्यवस्था रहेगी। रोजाना 70 फेरे तक हो रहे हैं। निजी बसों पर अंकुश के लिए कई बार प्रशासन व कलक्टर को लिखित में आग्रह किया जा चुका है यह कई विभागों की संयुक्त कार्रवाई से संभव है। रोडवेज के पास सीजिंग अधिकार नहीं है।
महेन्द्र सिंह गोठियाना, मुख्य प्रबंधकअजमेर डिपो

Hindi News / Ajmer / रोडवेज से तीन गुना अधिक किराया वसूल रहे निजी बस ऑपरेटर

ट्रेंडिंग वीडियो