अजमेर

Pushkar Fair 2024: पुष्कर में विदेशी सैलानियों को भा रही राजस्थानी चाय

Pushkar Mela 2024: डस्ट से परहेज करने वाले विदेशी सैलानियों को पुष्कर के रेतीले धोरों में घूमना अच्छा लगा रहा है।

अजमेरNov 08, 2024 / 03:50 pm

Alfiya Khan

Pushkar Fair 2024: पुष्कर। डस्ट से परहेज करने वाले विदेशी सैलानियों को पुष्कर के रेतीले धोरों में घूमना अच्छा लगा रहा है। ऊंटों, घोड़ों की दौड़ से उड़ रही धूल के बीच पर्यटक कभी पशुपालकों के साथ बैठकर बात करते हैं तो कभी ऊंटों की डोर पकड़कर फोटो खिंचवा रहे है।
खास बात तो यह है कि इनको धोरों में उड़ती धूल के बीच मारवाड़ी चाय की चुस्कियां लेने में आनंद आ रहा है। केमल सफारी , हॉर्स राइडिंग करने का आनंद ले रहे है। पुष्कर में आने वाले विदेशी पर्यटक व्यस्ततम जिन्दगी को भूलकर कुछ समय सुकून के बिताते देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पुष्कर में पर्यटकों को लुभाएगा जयपुर का हवामहल, सैंड आर्टिस्ट ने बालू रेत से बनाई शानदार कलाकृति

आध्यात्मिक यात्रा 12 को

 पुष्कर मेले में मंगलवार 12 नवम्बर को गायत्री शक्ति पीठ संस्थान के सामने से पारम्परिक तरीके से आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आध्यात्मिक यात्रा व्यवस्था उप समिति के अध्यक्ष एवं उपखण्ड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि आध्यात्मिक यात्रा 12 नवम्बर को प्रात: 9 बजे गायत्राी शक्तिपीठ से आरम्भ होकर मुख्य बाजार से गुजरते हुए मेला मैदान तक जाएगी। इस पर अंजुमन दरगाह शरीफ की ओर से पुष्प वर्षा की जाएगी। आयोजन में विभिन्न समाजों की झांकियों का संगम होगा। मेला मैदान में संतों, महंतों व सहयोगियों का स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पुष्कर पशुमेला शुरू, धोंराें में ऊंटों की बहार, अस्तबल सजे; कैमल सफारी का लुफ्त उठा रहे विदेशी पर्यटक, देखें तस्वीरें

Hindi News / Ajmer / Pushkar Fair 2024: पुष्कर में विदेशी सैलानियों को भा रही राजस्थानी चाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.