पिछले साल अनलॉक के बाद नए पर्यटन सीजन में देसी पर्यटकों के सहारे ट्रेन को चलाने की कोशिश की गई। तीन स्लैब में किराया कम भी किया गया, लेकिन ट्रेन को चलाने लायक आवश्यक बुकिंग नहीं मिली। अब नए पर्यटन सीजन में ट्रेन के संचालन को लेकर फिलहाल आरटीडीसी की कोई तैयारी नहीं है। हालांकि कहा जा रहा था कि किराए में और कमी करके इसे देसी पर्यटकों से ही चलाया जाएगा। पैलेस ऑन व्हील ने दो साल पहले तक कमाई के रेकार्ड तोडे हैं। ट्रेन से 4 करोड़ रुपए तक की सालाना कमाई हो चुकी है, लेकिन इसके पहिए थमने से अब यह निगम के लिए घाटे के पहाड़ जैसी हो गई है।