script10 साल बाद पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को मिलेगा नया लुक | Palace on Wheel Train will get a new look after 10 years | Patrika News
अजमेर

10 साल बाद पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को मिलेगा नया लुक

केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने मंजूर किया 7 करोड़ का बजट, बदला जाएगा सम्पूर्ण इंटीरियर
 

अजमेरAug 16, 2021 / 08:14 pm

baljeet singh

10 साल बाद पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को मिलेगा नया लुक

10 साल बाद पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को मिलेगा नया लुक

शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील 10 साल बाद जल्द ही नए लुक में दिखेगी। इसके लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान पर्यटन निगम (आरटीडीसी) को 7 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। अधिकारियों के अनुसार यह बजट अगले सप्ताह मिल जाएगा और फिर ट्रेन को नया लुक देने का काम शुरू होगा। आरटीडीसी के अधिकारियों के अनुसार केन्द्र से मिलने वाले बजट से ट्रेन का सम्पूर्ण इंटीरियर बदला जाएगा। नए रंग रोगन के साथ ही और भी ज्यादा आरामदायक सीटें लगाई जाएंगी और ट्रेन को राजस्थानी अंदाज में सजाया जाएगा। कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बाद से पिछले डेढ़ वर्ष से ट्रेन अजमेर स्थित वर्कशॉप में खड़ी है तथा इसके स्टाफ को आरटीडीसी के होटलों में भेज दिया है।
कब चलेगी पता नहीं
पिछले साल अनलॉक के बाद नए पर्यटन सीजन में देसी पर्यटकों के सहारे ट्रेन को चलाने की कोशिश की गई। तीन स्लैब में किराया कम भी किया गया, लेकिन ट्रेन को चलाने लायक आवश्यक बुकिंग नहीं मिली। अब नए पर्यटन सीजन में ट्रेन के संचालन को लेकर फिलहाल आरटीडीसी की कोई तैयारी नहीं है। हालांकि कहा जा रहा था कि किराए में और कमी करके इसे देसी पर्यटकों से ही चलाया जाएगा। पैलेस ऑन व्हील ने दो साल पहले तक कमाई के रेकार्ड तोडे हैं। ट्रेन से 4 करोड़ रुपए तक की सालाना कमाई हो चुकी है, लेकिन इसके पहिए थमने से अब यह निगम के लिए घाटे के पहाड़ जैसी हो गई है।

Hindi News / Ajmer / 10 साल बाद पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को मिलेगा नया लुक

ट्रेंडिंग वीडियो