जीसीएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए भविष्य में अधिवक्ताओं को ऑनलाइन प्रणाली से घर बैठे ही अपने मुकदमें रेवन्यू बोर्ड में पेश करने,कैवियट लगाने,अर्जेन्ट सुनवाई का प्रार्थना पत्र भी दायर करने,अधिवक्ता डायरी तैयार करने का विकल्प भी मिलेगा। हालांकि उन्हें पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसके साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी डीटेल भरनी होगी।
जीसीएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए मंडल से मुकदमों की सुनवाई के लिए संबन्धित पक्षकार को ई-नोटिस जारी हो सकेगा। मंडल में मुकदमों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ अदालतों से मुकदमों की फाइल ई-तलबी से मंगवाई जाएंगी।