सदर थानाधिकारी चैनाराम ने बताया कि बिहार निवासी मोहम्मद अबुल के परिजन पीपलाज में संचालित जय जिनेन्द्र मिनरल यूनिट में काम करते हैं। हमेशा की तरह ही रविवार को भी काम कर रहे थे। इस दौरान अबुल का तीन साल का बेटा आसू वहां पर खेल रहा था। बच्चा खेलते-खेलते कनवेयर बेल्ट के पास चला गया।
अचानक पुलिस जवानों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां, हैड कांस्टेबल समेत चार घायल
कनवेयर बेल्ट की जद में आने से वो पत्थरों के साथ-साथ बॉयलर में पहुंच गया। इससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। बाद में बच्चे की मां ने आसू की तलाश शुरु की तो वो आस-पास नहीं मिला। देर शाम तक परिवारजन बच्चे की तलाश करते रहे। बच्चा फैक्ट्री के आस-पास नहीं मिला। सदर थाने जाकर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करवाई।