अजमेर

आखिर क्या हुआ ऐसा कि मां की मौत के दूसरे दिन ही बेटे को लगानी पड़ी फांसी

मां की मौत का बर्दाश्त नहीं कर पाया सदमा
एक ही परिवार में हुई दो मौतों से सदमे में परिजन,दूसरे दिन शोकसभा में बेटा नहीं पहुंचा तब आत्महत्या का चला पता
 

अजमेरDec 12, 2019 / 03:16 pm

Preeti

suicid

अजमेर. जिले के बिजयनगर शहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोगों में चर्चा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक दिन पहले ही मां इस दुनिया से चल बसी थी। दूसरे दिन बेटे ने जीवन लीला समाप्त कर ली। सभी परिजन पहले ही शोक में डूबे हुए थे। फिर रफीक की मौत से दोहरा सदमा पहुंच गया। बुधवार को परिजन मां की शोकसभा के लिए एकत्र हुए थे। सभी परिवार वाले,समाज के लोग व परिचित आ गए। इस दौरान रफीक नजर नहीं आया। पहले तो सोचा थोड़ी देर में आ जाएगा,लेकिन समय बीतने पर आंशका हुई।
यह भी पढ़ें

बरातियों से भरी बस पलटने से मची चीख -पुकार, 21 घायल

अनिष्ट की हुई आशंका
बिजयनगर स्थित सब्जी मण्डी क्षेत्र में रफीक के घर जाकर देखा तो कमरे की कुंदी अंदर से बंद थी। पहले तो उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला। इसके चलते किसी अनिष्ट की आशंका हुई। कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो नजारा देख परिजन के होश उड़ गए। मौके पर रफीक फंदे पर झूलता नजर आया। परिजन का विलाप सुनकर पड़ोसी आए। सूचना पर बिजयनगर थाना पुलिस ने पहुंच शव को फंदे से उतारा। दीवान बजरंगलाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रफीक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मानी गई है। ऐसा भी हो सकता है कि रफीक अपनी मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया हो। अपने को अकेला समझ कहीं उसने अपनी जीवनलीला भी समाप्त करने की तो नहीं सोच ली थी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Firing: अजमेर में हवाई फायरिंग, एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज

कुएं में गिरने से किसान की मौत

अजमेर जिले के रूपनगढ़ उपखंड स्थित ग्राम जूंणदा में बुधवार को एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रतना राम जाट पुत्र गोपीराम डूकिया (65) निवासी त्योद रोड जूंणदा खेत स्थित कुएं से विद्युत मोटर बाहर निकाल रहा था। इस दौरान रस्सा टूटने पर वह पाइप सहित कुएं में गिर गया। कुएं में पानी गहरा होने से शव की तलाश करने में काफी परेशानी हुई। इंजन लगाकर पानी तोडऩे की कोशिशें की गई। यह घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है। शाम 7 बजे शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका।
यह भी पढ़ें

Patrika Sting: महिला थाने की बत्ती और कोतवाली थाने का मेनगेट मिला बंद

Hindi News / Ajmer / आखिर क्या हुआ ऐसा कि मां की मौत के दूसरे दिन ही बेटे को लगानी पड़ी फांसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.