लोकतंत्र की विश्वसनीयता बनाए रखना जरूरी पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को जलतेदीप के संस्थापक सम्पादक माणक मेहता की 45वीं पुण्य तिथि पर आयोजित लोकतंत्र, न्यायपालिका और जागरूक मीडिया विषयक संगोष्ठी के दौरान की गई। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जस्टिस एनएन माथुर ने कहा कि आज हर संस्था की विश्वसनीयता को सन्देह की दृष्टि से देखा जा रहा है। ऐसे में न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका व मीडिया सहित सभी लोकतंत्र की हितकारी संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखना जरूरी है।
मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी सभी की जिम्मेदारी तय हो, यही सच्चे लोकतंत्र की निशानी है। वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व जलतेदीप के पदम मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया।