एडिशनल एसपी (सिटी) महमूद खान ने बताया कि धोलाभाटा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र दौलतराम सिन्धी ने भैंसा कॉम्पलेक्स स्थित रेडिमेड गारमेंट की दुकान में चोरी होने की 11 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अज्ञात चोर काउंटर में रखे 15 हजार रुपए, एक एलइडी व रेडिमेड कपड़े चुरा ले गए थे। चोर करीब 75 हजार का माल-कैश ले गया। एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा मुखबिरों से जानकारी ली।
थाने का हिस्ट्रीशीटर
टीम ने पटी गोपी बावली पीएस बड़ौत जिला बागपत निवासी आर्यन तोमर (24) पुत्र रणदेव सिंह हाल पानी के गोदाम के पीछे कचहरी रोड को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मकान नंबर 226 शाहदरा थाना शाहदरा पूर्वी दिल्ली, विक्टोरिया होटल रेलवे स्टेशन देहरादून में भी रहना बताया। आर्यन बड़ौत थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध 19 प्रकरण दर्ज हैं। टीम में सीओ नॉर्थ भोपालसिंह भाटी, थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह शेखावत एएसआई मन्नीराम, भगवान सिंह और अन्य शामिल रहे।