scriptएलएलबी कर रहा छात्र निकला चोर, खुली है यूपी में हिस्ट्रीशीट | LLB student arrest in theft case, historysheet in UP | Patrika News
अजमेर

एलएलबी कर रहा छात्र निकला चोर, खुली है यूपी में हिस्ट्रीशीट

पुलिस ने आरोपी से माल बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं।

अजमेरFeb 13, 2024 / 08:50 pm

raktim tiwari

LLB student arrest in theft case, historysheet in UP

LLB student arrest in theft case, historysheet in UP

भैंसा कॉम्पलेक्स में नकबजनी की वारदात में कोतवाली थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और एलएलबी कर रहे छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से माल बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं।

एडिशनल एसपी (सिटी) महमूद खान ने बताया कि धोलाभाटा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र दौलतराम सिन्धी ने भैंसा कॉम्पलेक्स स्थित रेडिमेड गारमेंट की दुकान में चोरी होने की 11 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अज्ञात चोर काउंटर में रखे 15 हजार रुपए, एक एलइडी व रेडिमेड कपड़े चुरा ले गए थे। चोर करीब 75 हजार का माल-कैश ले गया। एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा मुखबिरों से जानकारी ली।

थाने का हिस्ट्रीशीटर

टीम ने पटी गोपी बावली पीएस बड़ौत जिला बागपत निवासी आर्यन तोमर (24) पुत्र रणदेव सिंह हाल पानी के गोदाम के पीछे कचहरी रोड को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मकान नंबर 226 शाहदरा थाना शाहदरा पूर्वी दिल्ली, विक्टोरिया होटल रेलवे स्टेशन देहरादून में भी रहना बताया। आर्यन बड़ौत थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध 19 प्रकरण दर्ज हैं। टीम में सीओ नॉर्थ भोपालसिंह भाटी, थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह शेखावत एएसआई मन्नीराम, भगवान सिंह और अन्य शामिल रहे।

शादी में आए युवक की बाइक ले उड़े चोर

ग्राम पंचायत करनोस में कुछ दिनों पूर्व शादी में शामिल होने आए युवक की बाइक ले उड़े । करनोस में सत्तू प्रजापत के घर शादी समारोह में करनोस निवासी गुमान पुत्र शिवजी बावरी ने बताया कि शादी समारोह में 20-25 मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसने भी वहीं बाइक खड़ी कर दी। शादी समारोह में खत्म होने के बाद देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। मामले की पीसांगन थाने में लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई है । थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया नेतृत्व में पुलिस मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sna9w

Hindi News / Ajmer / एलएलबी कर रहा छात्र निकला चोर, खुली है यूपी में हिस्ट्रीशीट

ट्रेंडिंग वीडियो