scriptInnovation: राजीव क्विजथॉन में दिखाएं टेलेंट, रजिस्ट्रेशन 26 तक | Innovation: Rajiv quizathon registration by 26th august | Patrika News
अजमेर

Innovation: राजीव क्विजथॉन में दिखाएं टेलेंट, रजिस्ट्रेशन 26 तक

इसमें 17 से 23 वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। क्विजथॉन के परिणाम 10 सितंबर को जारी होंगे।

अजमेरAug 21, 2021 / 04:48 pm

raktim tiwari

Rajiv quizathon 2021

Rajiv quizathon 2021

अजमेर. कॉलेज शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव-2021) के तहत डिजिटल क्विजथॉन का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज विद्यार्थी इसमें भाग लेने के लिए 26 अगस्त तक कालेज शिक्षा निदेशालय अथवा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे।
आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि राजीव 2021 क्विजथॉन के लिए 26 अगस्त तक निदेशालय अथवा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकेंगे। इसके लिए ई-मेल और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के तहत 1 सितंबर को कंप्यूटर एवं आईटी, तीन सितंबर को स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन, 6 सितंबर को सामान्य ज्ञान एवं जागरुकता विषय पर दोपहर 12 से 1 बजे तक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी।
एसपीसी-जीसीए के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एस. के. उपाध्याय ने बताया कि इसमें 17 से 23 वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। क्विजथॉन के परिणाम 10 सितंबर को जारी होंगे। डिजिटिल क्विजथॉन प्रतियोगिता में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका माध्यम हिंदी होगा। इसमें 25 श्रेष्ठतम प्रतिभागियों को एक-एक टेबलैड दिया जाएगा। अन्य तीस प्रतिभागियों को एक-एक मोबाइल अथवा अन्य कोई पुरस्कार दिए जाएंगे।
बहनें बांधेंगी भाइयों की कलाई पर राखी

अजमेर. शहर में रक्षाबंधन पर्व रविवार को मनाया जाएगा। बहिनें अपने भाइयों को तिलक कर, मिष्ठान खिलाकर कलाई पर राखी बांधेंगी। इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा।
पारम्परिक मान्यतानुसार सावन शुक्ल पूर्णिमा पर रविवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इस बार भद्रा या अन्य कोई विधान नहीं होने से पूरे दिन शुभ मुर्हूत रहेगा। बहिनें अपने भाइयों के तिलक कर, मिष्ठान खिलाकर राखियां बांधेंगी। भाई अपनी बहिनों को उपहार, कपड़े और अन्य सामग्री भेंट देंगे। शहर में केंद्रीय कारावास में भी कैदियों के बहिनें राखियां बांधेंगी। इसके अलावा मंदिरों और अन्य कई स्थानों पर रक्षासूत्र बांधे जाएंगे।

Hindi News / Ajmer / Innovation: राजीव क्विजथॉन में दिखाएं टेलेंट, रजिस्ट्रेशन 26 तक

ट्रेंडिंग वीडियो