प्रतापगढ़ में बिजली की मांग दो गुनी हुई है। प्रतापगढ़ में अक्टूबर 2019 में बिजली की मंाग 254.20 लाख यूनिट थी जो अक्टूबर 2020 में बढ़कर 509.82 लाख युनिट पहुच गई। इस तरह मांग में 100.56 प्रतिशत की बढोतरी नजर आ रही है। इसी तरह चित्तौड़ में अक्टूबर 2019 में बिजली की मंाग1196.60 लाख यूनिट थी जो अक्टूबर 2020 में बढ़कर 1839.51 लाख युनिट पहुच गई। इस तरह मांग में 53.73 प्रतिशत की बढोतरी नजर आ रही है।
अजमेर जिला सर्किल में बिजली की मांग में 12.41 प्रतिशत बढ़ोतरी अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 में हुई है। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल में 19.36 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 30.85 प्रतिशत, डूंगरपुर में 28.54 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 24.15 प्रतिशत, झुंझुनू में 4.03 प्रतिशत, नागौर में 26.68 प्रतिशत,सीकर में 9.08 प्रतिशत, उदयपुर में 2.25 प्रतिशत तथा राजसमंद में 17.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना काल में घरेलू श्रेणी में बिजली की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट,एलआईपी व एलआईपी वाटरवक्र्स श्रेणी में भी बिजली की मांग बढ़ी थी।